देश

8 साल की मुस्लिम बच्ची के रेप केस में चार्जशीट रोकने वाले वकीलों पर मुक़दमा दर्ज

नई दिल्ली: नाबालिग से रेप केस में जम्मू कश्मीर कोर्ट में चार्जशीट पेश करने से रोकने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने ये बातें मंगलवार को बताई।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद्य ने आईएएनएस से फोन पर बताया- “यह एफआईआर कुछ वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई है जो कठुआ के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में क्राइम ब्रांच की तरफ से चार्जशीट पेश करने में बाधा खड़ी करने की कोशिशें कर रहे थे। इस घटना में जो भी शामिल थे उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। ”

वकीलों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की दखल के बाद आखिरकार सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गई है। गौरतलब है कि जनवरी में कठुआ के हीरानगर तहसील के रसाना गांव में एक आठ साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप और उसके बाद हत्या की गई थी।

चार्जशीट फाइल करने के खिलाफ वकीलों की तरफ से बाधा खड़ी करने की कोशिशों की आलोचना करनेवाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एफआईआर दर्ज करने का स्वागत किया है।