यूपी के बस्ती जिले से दोस्ती के रिश्ते को कलंकित और दिल दहला देने वाली घटना आई है. यहां एक दोस्त ने अपने दिव्यांग दोस्त की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने ब्रांडेड शराब नहीं पिलाई. दरअसल सुनील और महेश दोनों दोस्त थे और शराब के आदी थे. वारदात वाले दिन कहीं से काम करके वापस घर जा रहे थे. रास्ते में शराब पीने के लिए दोनों रुके हुए थे. सुनील ने पास की दुकान से शराब की दो बोतल खरीदी. इसके बाद दोनों शराब पीने बैठे. सुनील ने अपने लिए ब्रांडेड शराब निकाली और दोस्त को पीने के लिए लो क्वालिटी की बोतल दी.
इसको लेकर महेश भड़क गया. उसने सुनील से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची. रास्ते में उसने लोहे के रॉड से उसे जमकर पीटा. इसके बाद मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक कर घर चला गया. जब सुनील पूरी रात घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने तलाश शुरू की. सुबह झाड़ियों में सुनील को गंभीर रूप से घायल पाया. आनन-फानन सभी उसको अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसमें महेश को अरेस्ट किया गया.