‘आदिपुरुष’ आज परदे पर आ गयी है, फिल्म देख कर सिनेमा घरों से बाहर आ रहे लोगों के रिएक्शन अच्छे नहीं मिले हैं, दर्शक फिल्म से निराश हैं, फिल्म में हनुमान जी का अपमान करते दिखाया है, वहीँ लक्ष्मण को पिटते, धक्के खाते दिखाया है, रावण जोकि ब्राह्मण है वो मॉस परोसते दिखाया गया है, फिल्म कहानी से कहीं मेल नहीं खाती नज़र आती है, दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आ रही है
साउथ के फेमस एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज रिलीज हो गई है। लोग रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए टिक्ट्स के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। कई लोग इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। लोग फिल्म के लगभग हर किरदार के एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान कई लोगों को पसंद नहीं आए हैं। उनके लुक की जमकर आलोचना की जा रही है।
Super andi meeru 😢
This one 🔥#Prabhas #AdipurushReview #AdipurushWithFamily pic.twitter.com/SF2PkR65LB— Darling.. 🖤 (@SubbuSubhas8) June 16, 2023
आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभु श्रीराम का किरदार साउथ के फेमस एक्टर प्रभास ने निभाया है जबकि माता सीता के रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आ रही हैं। वहीं इस फिल्म में रावण की भूमिका बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान निभा रहे हैं। अधिकतर लोगों को सैफ अली खान का रोल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ट्विटर पर सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है।
Prabhas Is an real crowd puller 🔥 #Adipurush movie
smash records
Day 1 collection approximate 156 crores 🔥
Day 2 advance bookings 15.6 crores already 🥵🥵🥵#AdipurushReview #AdipurushTickets #AdipurushCelebrations #SaifAliKhan #AdipurushTickets #BoycottAdipurush #Prabhas pic.twitter.com/H45jo6bv5b— tejashwini_uppalpati (@teju_uppalpati) June 16, 2023

आदिपुरुष के टीजर रिलीज के बाद से ही रावण के लुक का मजाक उड़ाया जा रहा है। सैफ के लुक से लेकर उनके पुष्पक विमान तक सभी चीजों को ट्रोल किया गया था। रावण की भूमिका में सैफ का लुक अलाउद्दीन खिलजी जैसा ज्यादा लगने लगा था। अब उनके दस सिर वाले लुक का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। लोगों की मानें तो सैफ अली खान पर रावण का किरदार बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। साथ ही सैफ अली खान को रावण की तरह दिखाने में जिस तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है वो भी बहुत ही गंदा है। लोग गूगल पर मौजूद रावण की तस्वीर के साथ सैफ अली खान के लंकेश के लुक की तुलना कर रहे हैं।
Still gives me goosebumps Positive ento telusa prabhas anna looks He is back Movie ni Compare chesukuntey nachadu Om is presented in his own way.. Vfx improve chesi untey 1500 cr bomma .But felt very happy Getiga kotam Rebel anna we did it… #Adipurush pic.twitter.com/Dp383LwVFQ
— ︎ ︎ (@Varma_Tweetz) June 16, 2023