उत्तर प्रदेश राज्य

Agra : अब एमजी रोड पर रावली पुल होगा फ़ोर लेन, जल्द शुरू होगा काम, कुछ दिन की झेलनी होगी परेशानी : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
=============
Agra News: अब एमजी रोड पर रावली पुल होगा फोर लेन, जल्द शुरू होगा काम, कुछ दिन की झेलनी होगी परेशानी
राहुल अग्रवाल संवाददाता। आगरा में एमजी रोड पर कलक्ट्रेट तिराहा स्थित रावली पुल को चार लेन किया जाएगा। सितंबर 2014 में दो लेन बनकर तैयार हुई थी जबकि अब बाकी की दो लेन का निर्माण होगा।

रेलवे की टीम यह कार्य दिसंबर से शुरू करने जा रही है। दो लेन के निर्माण में 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं जल संस्थान की टीम इसी माह से पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करेगी।

ये है योजना
एमजी रोड स्थित रावली मंदिर के सामने अक्सर जाम लगता है। इसी आधार पर रावली पुल को चार लेन करने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। यह कार्य रेलवे और सेतु निर्माण निगम की टीम को कराना था। वर्ष 2009 में इसका प्रस्ताव तैयार हुआ फिर तकनीकी कारण से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। रेलवे ने सितंबर 2014 में मुख्य पुल और सेतु निर्माण निगम ने अप्रोच रोड तैयार की। दो लेन बनने के बाद एक बार फिर से काम रुक गया।

15 करोड़ से होगा काम
पिछले सप्ताह डीएम नवनीत सिंह चहल ने बैठक की। डीएम ने पुल की दो लेन का काम शुरू करने के आदेश दिए। दो लेन बनने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुल की दो लेन 15 करोड़ रुपये से बनेंगी। 11 करोड़ रुपये से रेल ट्रैक के ठीक ऊपर के हिस्से को रेलवे बनाएगा, जबकि चार करोड़ रुपये से सेतु निर्माण निगम अप्रोच रोड का निर्माण करेगा। पुल के ऊपर से पानी की लाइन गुजरी है। जल संस्थान के अधिकारी जल्द ही पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करेंगे।