देश

ऑल-वेदर ‘शिंकुला टनल’ को मिली मंज़ूरी

चीन से निपटने के लिए सरकार ने एक ओर आईटीबीपी को और मजबूत बनाने का फैसला किया है, तो दूसरी ओर लद्दाख में शिंकुला टनल के निर्माण को मंजूरी दी है. दरअसल लद्दाख में चीन काफी आक्रामक दिखाई दे रहा है. लिहाजा केंद्र सरकार की कोशिश लद्दाख और उसकी चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा को पूरा साल देश के बाकी हिस्से से कनेक्ट करने पर है. इसके लिए एक और ऑल वेदर टनल प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी गई है. शिंकुला टनल के निर्माण से पाकिस्तान से सटे कारगिल-सियाचिन से लेकर चीन से सटे पूर्वी लद्दाख तक हर मौसम में भारतीय सेना की पहुंच आसान हो जाएगी. ये टनल हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ेगी. इसे दुनिया की सबसे ऊंची ऑल वेदर टनल भी बताया जा रहा है.