खेल

#AsianCup2022 #मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई

मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

शनिवार को उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में छठी वरियता प्राप्त और तीन बार की विश्व चैंपियन हिना हयाता को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता.

इससे पहले सेमीफाइनल में मनिका जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो से हार गई थीं. गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

खेल मैथिली খেল মৈথিলী
@KhelMaithili

मनिका बत्रा वर्तमान में विश्व नंबर 44, एशियन कप टेबल टेनिस में पदक जीतवला पहिल भारतीय बनल ! विश्व नंबर 6 जापानी खिलाड़ी हिना हताया के हरा क जीतल कांस्य पदक !#AsianCup2022

 

उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा.

विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था