पाकिस्तान में खेली गयी एक दिवसीय सीरीज़ के चौथे मैच में पाकिस्तान ने नूज़ीलैण्ड की टीम को 100 से भी ज़ियादा रन से हरा कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नूज़ीलैण्ड को सीरीज़ में हरा कर रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है, मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने संतुरी बना कर अपनी 18 वीं संतुरी बनायीं साथ ही उन्होंने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं, बाबर आज़म ने सबसे कम मैच खेल कर अपने पांच हज़ार रन पूरे किये हैं, उन्होंने हाशिम अमला और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, मैच की जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम one day में टॉप की टीम बन गयी है
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि कराची में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में हासिल की.
आज़म इस मैच में 19 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड पर पहुंच गए.
28 साल के आज़म ने दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है. अमला ने यह रिकॉर्ड 104 मैचों में बनाया था.
आज़म एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 5,000 रन बनाने वाले 14वें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक 11,701 रन बनाकर इस सूची में सबसे ऊपर हैं.
Babar Azam का विश्व क्रिकेट में बजा डंका
Babar Azam 18th Century in ODI Surpasses Hashim Amla Virat Kohli Record PAK vs NZ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे वनडे में इतिहास रच दिया है।
बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18वां शतक जड़कर विराट कोहली समेत कई महान दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में 97 पारी में सबसे तेज 18वां शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है।

Babar Azam ने विश्व क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने 19 रन बनाते ही इंटरनेशनल वनडे में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 97 पारियां खेलते हुए हासिल की। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18वां शतक जड़ने के मामले में भी बाबर आजम ने अपना नाम टॉप स्थान पर बना लिया है।
इस मामले में दूसरे नंबर पर है हाशिम अमला का नाम, जिन्होंने 98 पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 18वां शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है, जिन्होंने ये कारनामा अपनी 112 पारी खेलते हुए हासिल किया। चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 18वां शतक 113 पारी खेलते हुए जड़ा।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम- 97 पारियां *
हाशिम अमला – 98 पारियां
विराट कोहली- 112 पारियां
डेविड वॉर्नर- 113 पारियां
क्विंटन डी कॉक- 126 पारियां

Johns.
@CricCrazyJohns
Hundred for Babar Azam, he is leading by example with the bat, fantastic knock after losing Fakhar early in the innings.
Babar Azam has 18 hundreds & 26 fifties from just 97 innings in ODI.
18th ODI Century
5000 Fastest to ODI RunsKing Babar Azam – in a league of his own. Owning this format. #BabarAzam #BabarAzam𓃵 #PAKvsNZ pic.twitter.com/oQg733CZ3c
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) May 5, 2023
Nawaz 🇵🇰
@Rnawaz31888
Captains to take Pakistan at No.1 Rank..!!!
Tests – Misbah ul Haq
ODIs – Babar Azam
T20Is – Sarfaraz Ahmed
Shaharyar Ejaz 🏏
@SharyOfficial
Shaheen Shah Afridi won the Super All-Rounder of the match For his batting and bowling—Usama Mir Won the Complete Performer of the game for his Four wicket Haul. Babar Azam won Player of the Match for his superb 100. Ma Sha Allah congratulations everyone
Anas tweets 🗯️
@m_anas_2000
When BABAR debuted in 2015: PAKISTAN was No.9 in ODI Rankings.
Today after 8 years: BABAR AZAM led PAKISTAN to NO.1 in ODI Rankings for the first time in history.
Never have in my lifetime even I dreamed it.
Babar Azam breaks ODI record as Pakistan climb to top of rankings
Pakistan went to the top of the MRF Tyres ICC Men’s ODI Team Rankings with a win in Karachi in the fourth ODI against New Zealand.
Pakistan are the new No.1 team in men’s ODIs after a massive win over New Zealand in the fourth ODI of the bilateral series in Karachi. The hosts, who now lead 4-0 in the series that has one game to go, have 113 rating points, and edge Australia and India by decimal points.
Pakistan, who were fifth with 106 rating points in the ODI rankings before the start of the series, were in top form as they chased down tall targets in the first two ODIs.
They went on to win the third ODI in Karachi by 26 runs to move to third in the points table behind Australia and India, going ahead of England and New Zealand in the process.
In the fourth ODI on Friday, a century from Babar Azam, his 18th in the format, and contributions from others helped Pakistan post a tall total of 334.
Babar became the fastest to 5000 ODI runs in the process, reaching the milestone in his 96th ODI innings. The record was previously held by Hashim Amla, who achieved the feat in 101 innings.
Player
Innings taken to 5000 ODI runs
Babar Azam 96
Hashim Amla 101
Viv Richards 114
Virat Kohli 114
David Warner 115
However, to remain at the top of the rankings at the conclusion of the series, Pakistan will have to make this a clean sweep by winning the fifth and final ODI on Sunday.
A loss in the final ODI will see them slipping back to No.3 and Australia reclaiming their No.1 ranking. New Zealand will remain at the fifth spot irrespective of the result of the final game.
Pakistan will also remain on top if the fifth match is abandoned or yields a no-result.