क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा देर नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी करने वाली है.
मगर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पीसीबी ने ICC और BCCI से एक मांग की थी. उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की अपील की थी.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना है. उसके ठीक बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने दोनों वेन्यू को आपस में बदलने की मांग की थी.
पीसीबी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना चाहता है. मगर क्रिकबज की मानें तो ICC और BCCI ने पाकिस्तानी बोर्ड की यह मांग ठुकरा दी है. आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार (20 जून) को एक बैठक की थी. इसके बाद ही उन्होंने अपने फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सूचित कर दिया है.