बीजेपी सांसद @ravikishann की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला, देश और अपने पिता को गौरवान्वित करते हुए अब भारतीय सेना का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने रक्षा मंत्रालय की ‘अग्निवीर’ योजना के तहत भारतीय सेना जॉइन कर ली है। इससे पहले भी वह गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी की टुकड़ी में 147 महिलाओं के साथ शामिल हुई थीं.
Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) इन दिनों चर्चा में है. इस बार वजह बीजेपी नेता का कोई बयान नहीं बल्कि बेटी की सफलता है, जिसे लेकर वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla) बहुत जल्द भारतीय सेना जॉइन करने वाली हैं. इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनकर मिसाल पेश करेंगी. फिलहाल एक्टर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें और इशिता को बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर वीरेंद्र चावला ने इशिता और रवि किशन की तस्वीर के साथ यह जानकारी शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी. कुछ दिनों पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आ रहीं थी.” फिलहाल इशिता के सेना में शामिल होने की खबर और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022