देश

Breaking : कश्मीर : सुरक्षा बलों को ले जा रही बस दुर्घटना का शिकार, 7 जवानों की मौत, 32 घायल : वीडियो

भारत नियंत्रित जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के 7 जवानों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है।


Rahul Gandhi
@RahulGandhi
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की ख़बर बेहद दुःखद है।

मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
जम्मू कश्मीर-पहलगाम में ITBP जवानों की बस खाई में गिरने से कई जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला।

शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे। ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी।

घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया ताकि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 कर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। आईटीबीपी के 7 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 30 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं। बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष जा रही थी।


Chetan Seth – पत्रकार 🇮🇳
@ChetanSethIN
#BreakingNews

ITBP की एक बस कश्मीर के पहलगाम में दुर्घटना का शिकार हो गई है। 6 जवान शहीद हो गए हैं और 32 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बस की हालत देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितनी दर्दनाक दुर्घटना है।