इज़रायली सेना ने अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक किया है, अस्पताल में हमले के वक़्त कई हज़ार लोग भर्ती थे, इनमे बच्चे और महिलाओं की तादाद सबसे ज़्यादा थी, इस्राइली सेना के हवाई हमले में अबतक मरने वालों की संख्या 1300 से ज़्यादा हो गयी है
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 890 लोगों के मरने के पुष्टि अब से दो घंटे पहले की है
Insider Paper
@TheInsiderPaper
BREAKING: Dozens of protesters attempt to storm Israeli embassy in Amman, Jordan
Israel attacked a hospital in Gaza and killed 1000 #Palestine
Ravish Kumar Official
Oct 17, 2023
=========
ये जो आपके ग्लोबल लीडर हैं, बहुत ग़ज़ब ढाते हैं। इनसे कुछ नहीं होता तो अजब-ग़ज़ब समझौते कर लाते हैं। अमरीका इज़राइल से समझौता करता है कि वह ग़ज़ा में पानी की सप्लाई शुरू कर दे। जैसे बम के हमले का शिकार केवल पानी मांगता है। बॉम्बर का काम करने वाले ये ग्लोबल लीडर प्लंबर का भी काम करने लगे हैं। ये बमबारी रुकवाने के लिए समझौता नहीं कर पाते मगर पानी की सप्लाई के लिए समझौता कर लेते हैं, जैसे बमबारी से घायल आदमी को केवल पानी ही चाहिए। पानी की नज़र से इस युद्ध को देखेंगे तो आपको ग्लोबल लीडर की चुप्पी और क्रूरता नज़र आने लगेगी। वैसे इस चुप्पी के बीच युद्ध की भाषा अकेला इज़राइल नहीं बोल रहा है। लेबनान से इज़राइल पर हिज़्बुल्लाह का हमला हुआ है और हमास की तरफ़ से भी। ईरान ने भी इस लड़ाई में शामिल होने की चेतावनी दे दी है। इस बीच इज़राइल ने अपना पक्ष साफ़ कर दिया है कि वो हमास और फ़िलिस्तीनी नागरिकों में फ़र्क़ नहीं करता है। ग्लोबल नेताओं की तरफ़ से अब तक की जा रही कोशिशें नाकाम होती दिखाई दे रही हैं, इज़राइल ने दिखा दिया है कि वो किसी की बात नहीं सुनना चाहता है।