देश

Breaking : गुजरात में शराबबंदी के बीच ज़हरीली शराब पीने से अबतक 28 लोगों की मौतों की पुष्टि

गुजरात में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यहां के बोतड़ जिले में अब तक 28 मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने 28 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, 600 लीटर जहरीली शराब को 40 हजार रुपये में बेचा गया।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है, इन लोगों ने ही जहरीली शराब बेची। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मौतों के सरकार भी सख्त हो गई है। घटना के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने हाईलेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इससे पहले एक मृतक की पत्नी ने कहा था कि उसके पति की तबियत रविवार रात को नकली शराब पीने के बाद ही बिगड़नी शुरू हुई। नकली शराब पीने की वजह से अस्पताल में भर्ती हिम्मतभाई नाम के एक शख्स ने कहा कि कई लोग बीमार हुए हैं।

आप ने बोला हमला
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जहरीली शराब का मुद्दा सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा, ड्राई स्टेट गुजरात में 15 साल के अंदर 845 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीकर मरे हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है। ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। (शराब की बिक्री से जो) पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है।

राज्य में पूरी तरह है शराब बंदी
गौरतलब है कि गुजरात में शराब पर पूरी तरह बैन लागू है। यहां बॉम्बे प्रोहिबिशन एक्ट, 1949 के तहत पुलिस शराब खरीदने, पीने और इसे रखने वालों पर कार्रवाई कर सकती है। दोषी पाए गए लोगों को तीन महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा का भी प्रावधान है।

इन गांवों में जहरीली शराब का कहर
बोतड़ जिले के रोजिंद, अणीयाणी, आकरू, चंदरवा, उंचडी गांवों के लोगों के जहरीली शराब पीकर बीमार होने की खबर है। सभी गांवों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, भावनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने शाम को ही बोतड़ के सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होने कहा कि मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जो कि डीएसपी रैंक की अफसर की निगरानी में काम करेगी।

News24
@news24tvchannel
‘शराबबंदी’ वाले गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई

ad solanki
@ad_solanki

This is Gandhi’s Gujarat where liquor is banned and in this Gujarat more than 24 people have died due to drinking alcohol on this day, who is responsible for these deaths?

Translated from Hindi by
Death toll from spurious liquor rises to 24 in Gujarat’s Botad district, which was under ‘liquor ban’

ANI
@ANI

Botad spurious liquor tragedy | A total of 28 people have died in the tragedy: Gujarat DGP Ashish Bhatia

The Hindu
@the_hindu

As many as 25 people have died and over several dozens are under treatment after allegedly consuming spurious liquor in #Gujarat where manufacturing, sale and consumption of liquor is prohibited by the State government.

ANI
@ANI

Gujarat | AAP national convener Arvind Kejriwal today to visit a hospital in Bhavnagar, where some of the people are admitted after they allegedly consumed spurious liquor.


Jignesh Mevani
@jigneshmevani80

In a nexus between the govt of Gujarat, Police & Bootleggers, illgeal country made liquor is sold in every district of Gujarat. This has lead to the death of more than 25 people in Botad and Ahmedabad district in a #hoochtragedy. Resign and have some shame
@sanghaviharsh

The Hindu
@the_hindu

Just in | A total of 28 people have died after consuming spurious #liquor. The Police have detected the case and detained the accused. The victims had consumed methyl alcohol: Gujarat DGP Ashish Bhatia |
@LangaMahesh
reports

.