देश

Breaking : जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का बिजली-पानी दिल्ली पुलिस ने काट दिया, पुलिस का दबाव-अब जगह ख़ाली करो : वीडियो

Mandeep Punia
@mandeeppunia1
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का बिजली पानी दिल्ली पुलिस ने काट दिया है.

पुलिस का दबाव है कि अब जगह खाली करो.

पहलवानों का कहना है कि जब तक बृज भूषण
की गिरफ्तारी नहीं होगी, हम हटेंगे नहीं .

 

 

पुलिस प्रशासन यहां पर पानी नहीं लाने दे रही है, खाना नहीं लाने दे रही है और उन्होंने यहां का बिजली काट दिया है। हमने कुछ सामान मंगाया था लेकिन वो उसे यहां पर लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को बाहर ही मार के भागा दे रहे हैं। कोई भी सामान अंदर नहीं लाने दे रहे हैं। ऐसा बर्ताव पुलिस हमारे साथ कर रही है। वो कह रहे हैं कि आपको धरना करना है तो सड़क पर सो जाए। इनके ऊपर आज ऐसा कौन-सा दबाव आ गया है, आज से पहले इतनी दिक्कत नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट के दबाव से ही ये हुआ है: WFI प्रमुख ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने पर पहलवान बजरंग पुनिया, दिल्ली-ANI

 

 

 

Sangita
@sangitacentrist
मेरे ऑफिस में आज एक गौरी पूछ रही थी ,उसने न्यूज़ में देखा की खिलाड़ी कैसे प्रोटेस्ट कर रहे है ।फिर कहती की मैं इंडिया जाने का सोच रही थी की लाइफ में एक विजिट इंडिया का बनता है , लेकिन ये सब देखकर लग रहा है – इंडिया बहुत ही Dangerous है , जहाँ सेलिब्रिटी न्याय के लिए सड़क पर है तो टूरिस्ट क्या सेफ है ? आज दुनिया के कोने कोने में इस बात का ज़िक्र है – की एक गुंडे को बचाने के लिए भारत सरकार अपना पूरा दम लगा रही है । मोदी सरकार का डंके विदेश में बज रहे है – की बेटियाँ जाएगी और वापिस नहीं आएगी ।। वैसे अतीक तो गुंडा था , एनकाउंटर हुआ ।।ब्रिज तो हवस का पुजारी है – इसका क्या होना चाहिए ?

 

मुनि कुमार वार्ष्णेय
@munik57
बृजभूषण शरण सिंह का विरोध सिर्फ इसीलिए हो रहा है कि वह जाट नहीं है फोगाट बहनों को और मलिक और तथा इन चंद लोगों को जाट कुश्ती संघ का अध्यक्ष चाहिए जिस से 3000 करोड़ की मलाई यह अकेले चार्ट जाएं।