देश

Breaking : नूह हिंसा के सूत्रधार कुख्यात आतंकवादी बिट्टू बजरंगी को @police_haryana ने अरेस्ट कर लिया : वीडियो

हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पहले खबर आई की उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने भी शुरू में यही बताया कि बिट्टू को केवल पूछताछ के लिए उठाया गया है। अब जानकारी आई है कि बिट्टू को नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

इससे पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया। बिट्टू ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।

Sumit Awasthi
@awasthis
Flash — #नूंह पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया!
बिट्टू बजरंगी गोरक्षक बजरंग दल की फरीदाबाद इकाई का प्रमुख है।
शोभायात्रा से पहले भड़काऊ बयानबाजी के मामले में गिरफ्तारी हुई है!
बिट्टू पर आरोप है कि उसने मेवात के मुस्लिमों के लिये भड़काने वाला बयान एक वीडियो संदेश में दिया था!

 

‘पहाड़ियों से फायरिंग हुई, आत्मरक्षा में हमने हथियार निकाले’
बिट्टू ने यह भी बताया था कि हमने वहां शांति से जलाभिषेक किया, हमारे साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे थे। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। जिसके हाथ में हथियार होगा वो लाइसेंसी ही होगा। जब पहाड़ियों से फायरिंग होने लगी। तब हमारे लोगों ने हथियार निकाले। बहन बेटियों की रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, नाकि किसी को मारा था। बिट्टू ने कई लोगों के नाम का खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

कौन है बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है। बिट्टू का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है। बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे। बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है और आशंका है कि उसकी गिरफ्तारी भी सकती है।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
नूह हिंसा के सूत्रधार कहे जाने वाले बिट्टू बजरंगी को
@police_haryana
ने अरेस्ट कर लिया हैं। मोनू मानेसर और बिट्टू की गिरफ़्तारी न होने पर पुलिस की फ़जीहत हो रही थी… हालांकि बिट्टू के समर्थकों का दावा हैं की जल्दी ही रिहाई हो जाएगी… #NuhViolence #bittubajrangi
अब मोनू की गिरफ्तारी दो राज्यों के लिए चुनौती बन गई हैं।