भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया गया कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में चंद्रशेखर आजाद को गोली छूकर निकल गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
भीम आर्मी चंद्रशेखर पर हमला, पेट से छू कर निकली गोली, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद इलाके में चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, चंद्रशेखर के पेट से छूकर निकली गोली, कार सवार बदमाशों ने किया हमला, हरियाणा नंबर वाली कार से आए थे हमलावर.
◆ आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला
◆ सहारनपुर के देवबंद इलाके में बदमाशों ने मारी गोली, कमर से छूती हुई निकली #ChandrashekharAzad | #UttarPradesh | #Crime pic.twitter.com/woU0ybuGhh
— News24 (@news24tvchannel) June 28, 2023
सहारनपुर : दलितों के हक में आवाज उठाने वाली भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। बताया गया कि कार सवार हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर अचानक फायरिंग कर दी।
हमले में चंद्रशेखर आजाद को गोली छूकर निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में शामिल होकर अपने घर की ओर जा रहे थे।
Aazad Aniket Dhanuk
@AniketDhanuk_
आज सहारनपुर के देवबंद में
@BhimArmyChief
बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी के काफिले पर यह कायराना हमला किया गया जिसमें बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हुए यह हमला पूरे बहुजन समाज पर है पूरे मिशन पर है और यह हमसे बर्दाश्त नहीं होगा पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उन कायरों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें वरना वह हमारे हाथ लग गया तो हम भी चौराहे पर उसकी गर्दन काट कर टांग देंगे क्योंकि राजनीति करो पर यह गंदी राजनीति पसंद नहीं है वरना जितनी तुम्हारे पास गोलियां नहीं उतनी हमारे पास सीने हैं मैं बोलने में कम करने में ज्यादा विश्वास रखता हूं इसलिए अच्छा होगा जल्द से जल्द प्रशासन कार्रवाई करें ।