2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ विशेष कार्यवाही हो रही है, उत्तर प्रदेश में सैंकड़ों माफिया हैं यहाँ का शायद ही कोई जिला हो जिसमे आध दर्ज़न के क़रीब बड़े दबंग माफिया न हों, लेकिन प्रदेश की सरकार के निशाने पर शुरू से ही एक धर्म विशेष से जुड़े लोग निशाने पर रहे हैं, अब तक हुई कार्यवाहियों के बाद देख कर लगता है कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही माफिया/दबंग/अपराधी हैं, अतीक अहमद उनमे से एक थे जिनकी 15 अप्रैल की रात को पुलिस की सुरक्षा के दौरान हत्या हो चुकी है, दूसरे माफिया मुख़्तार अंसारी हैं, मुख़्तार अंसारी मार्च 2005 से ही जेल में बंद हैं, मुख़्तार अंसारी मीडिया के भी निशाने पर हैं, अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद संघी मीडिया डिमांड कर रहा है कि मुख़्तार अंसारी को भी अतीक अहमद की तरह निपटा दिया जाये
ट्विटर पर सैंकड़ों ट्वीट मिल जायँगे जिनमे कट्टरपंथी अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, MUKHTAR ANSARI ट्विटर पर ट्रेंड भी किया था,
ANI_HindiNews
@AHindinews
थाना दक्षिणटोला में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता आफसा अंसारी (मुख्तार अंसारी की पत्नी) की गिरफ्तारी के उपर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया है: महेश सिंह अत्री, अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणटोला थाना, मऊ
यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर राज्य की पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। यूपी प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एक मीटिंग में अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। वहीं गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिले के 12 इनामी अपराधियों की लिस्ट जारी कर उनपर इनाम राशि बढ़ाने की जानकारी दी है।
इस सूची में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी का भी नाम है। अफ्शां अंसारी पर अभी 25 हजार रुपये इनाम था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। अफ्शां के अलावा 11 अन्य इनामिया अपराधियों की सूची भी शामिल है। बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 50 हजार रुपये का इनाम पुलिस ने रखा है। इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी भी पुलिस के रडार पर आ चुकी है।
इस सूची में अफ्शां के अलावा मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाकिर हुसैन का भी नाम है। उस पर भी पचास हजार रुपये का इनाम है। इस लिस्ट में सोनू मुसहर, सद्दाम हुसैन, अंकुर यादव, अशोक यादव, विरेंद्र दुबे, अंकित राय, अमित राय और अंगद राय के नाम शामिल हैं। सूची में शामिल इन सभी अपराधियों पर गाजीपुर पुलिस की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है
सूची जारी होने के बाद माना जा रहा है कि इन अपराधियों पर पुलिस अपना शिकंजा कसने की तैयारी में है।
अफ्शां पर कौन सी धाराएं
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। खबर है कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद-अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस की तरफ से राज्य के बड़े माफियाओं की लिस्ट बनाई गई है। जिसमें उन अपराधियों के नाम है, जिनपर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और उन पर 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है।
प्रमुख सचिव का निर्देश
प्रमुख सचिव गृह विभाग ने कहा कि जो धार्मिक कार्यक्रम हों, वो पहले से तय स्थान पर ही हों, किसी धार्मिक कार्य के लिए नई परंपरा न शुरू की जाए और न ही इसकी इजाजत दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित करते हुए कोई धार्मिक आयोजन न किया जाए।
IndiaToday
@IndiaToday
UP cops lodge hunt for Mukhtar Ansari’s wife
ANI UP/Uttarakhand
@ANINewsUP
Uttar Pradesh | A reward of Rs 25,000 has been declared on the arrest of Afsa Ansari, wife of Mukhtar Ansari, wanted accused in a case registered under the Gangsters Act at Police Station Dakshin Tola: Mahesh Singh Attri, Additional Superintendent of Police, Mau
Mukhtar Ansari was produced in a Lucknow court today in a money laundering case. pic.twitter.com/hlVPKKD6av
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) April 10, 2023