दुनिया

Breaking : इमरान खान की पार्टी के विधायक पर जानलेवा हमला, विधायक के भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों की मौत!

पाकिस्तान में सत्ता से हटाए जाने के बाद इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेताओं पर हमले भी तेज हो गए हैं।

शनिवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विधायक पर हमला हुआ जिसमें परिवार के कई सदस्यों की जान चली गई है।

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक दल के एक प्रांतीय विधायक को निशाना बनाकर किए गए बंदूकधारियों के हमले में उनके भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हमले में घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के विधायक मलिक लियाकत खान इस हमले में घायल हो गए। हमले में घायल लोगों और विधायक को पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने स्वीकार नहीं की है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार हमला रूढ़िवादी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मैदानी इलाके में हुआ। इस प्रांत में इमरान खान की पार्टी की सरकार है। पुलिस अधिकारी जर बादशाह ने कहा कि मारे गए लोगों में पीटीआई के विधायक का भतीजा और भाई शामिले थे। वह दोनों शनिवार देर रात एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।