TRUE STORY
@TrueStoryUP
हरियाणा LIVE: इंस्पेक्टर के पेट में लगी गोली, दूसरे जवान की मौत, गुरुग्राम तक पहुंची नूंह हिंसा की आग…
हरियाणा : नूंह हिंसा में एक होमगार्ड की मौत हो गई है जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। पुलिस लगातार मामले को शांत कराने में लगी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं नूंह में हुए घटनाक्रम का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सोहना बाईपास में बवाल छिड़ गया है। दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके अलावा बहादुरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 9 मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया।
गुरुग्राम में होमगार्ड जवान शहीद…
गुरुग्राम खेड़की दौला थाना का होमगार्ड जवान नूंह दंगे में शहीद हो गया है जबकि दो अधिकारी घायल हो हुए हैं। गुरुग्राम के एक इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी और डीएसपी होडल सज्जन सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी है।
#WATCH | Delhi: Haryana Assembly LoP & Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda speaks on the clash that broke out between two groups in Haryana's Nuh, says, "This is very unfortunate incident. I appeal to people to maintain peace and law & order. " pic.twitter.com/K55O40gJZo
— ANI (@ANI) July 31, 2023
पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई गईं..
प्रशासन की ओर से जिले की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए नूंह जिले में पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई गई है। इसके अलावा एक मंदिर में भी तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिले में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। अब तक 30 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा पुलिस की गाड़ियां, बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे।
बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल, जुनैद-नासिर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मोनू मानेसर ने किया था इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान.. गुस्साई भीड़ ने पथराव के बाद गाड़ियां फूंकी.. फायरिंग भी
HP: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से… pic.twitter.com/0OHRsJjoEj
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 31, 2023