दक्षिणी लेबनान के इस्लामी आंदोलन हिज्बुल्लाह ने जायोनी सरकार के एक ड्रोन को मार गिराया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना ने अलमयादीन के हवाले से बताया है कि लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध ने आज सुबह एलान किया है कि जायोनी सरकार के एक ड्रोन को ज़मीन से हवाले में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र से लक्ष्य बनाया गया जो अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के उत्तर में गिर कर ध्वस्त हो गया।
यह ड्रोन बहुउद्देशीय था जो निशाना बनने के बाद असबअ अलजलील क्षेत्र में गिर गया। यह ऐसी स्थिति में है जब जायोनी सरकार ने आज सुबह दावा किया है कि दक्षिणी लेबनान से ज़मीन से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र के हमले को नाकाम बना दिया गया।
5 नवंबर को भी हिज्बुल्लाह ने जायोनी सरकार के एक ड्रोन को अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में मार गिराया था।
ज्ञात रहे कि दक्षिणी लेबनान का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज्बुल्लाह गज्जा पट्टी और फिलिस्तीन के दूसरे क्षेत्रों में जायोनी सरकार के अपराधों के जवाब में जायोनी सैनिकों और उनके केन्द्रों को लक्ष्य बनाता रहता है जिससे कालोनियों में रहने वाले दसियों हज़ार ज़ायोनी डर कर इन क्षेत्रों को छोड़कर भाग गये हैं।
कल विश्व गोदी media फैला कहा था कि #WestBank पर #Israel का 'झंडा' गड़ गया है। #Palestinians की #Jenin Brigade खत्म हो गयी आदि! ऐसा कुछ नही है। Jenin से #IDF पीछो हटी। इस वक्त #Nablus Balata camp मे संग्राम जारी है (vid 1). West Bank के #Tubas (vid 2) मे भी भयंकर जंग हो रही है!… pic.twitter.com/faDnBquF71
— @Misra_Amaresh (@misra_amaresh) November 18, 2023