देश

#Breaking : #Odisha train derailment : मरने वालों की तादाद 207 पार हुई, 900 से ज़यादा लोग ज़ख़्मी : वीडियो

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां, बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने देर रात बताया कि रेल हादसे में अब तक 207 लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

ANI Digital
@ani_digital
Odisha train derailment: Toll rises to 207, injured now at 900, says chief secy

hariprasad
@_Hari_tweets
Over 207 Dead bodies recovered & ut 900 injured confirms Chief Secretary PK Jena.. meanwhile
@NDRFHQ
and others teams racing against time in the rescue ops.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि हावड़ा जाने वाली बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन (12864) के कई डिब्बे बालासोर जिले के बहनागा बाजार में पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए। इसके बाद शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एक मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे कुछ डिब्बों से टकरा गई।