उत्तर प्रदेश राज्य

ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर बस ड्राइवर का काटा चालान

UP की प्रतापगढ़ पुलिस अपने कारनामे के चलते काफी चर्चा में है. पुलिस ने अजब गजब ढंग से बस का चालान कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल, यहां की ट्रैफिक पुलिस ने बस ड्राइवर का चालान काट दिया और चालान इसलिए काटा कि बस ड्राइवर ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.

नोएडा। ड्राइविंग के दौरान बस ड्राइवर का हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटने पर नोएडा के एआरटीओ ने सफाई दी है। एआरटीओ हिमांशु तिवारी ने कहा कि बस ड्राइवर ने सीट बेल्‍ट नहीं पहनी थी। चालान काटने के दौरान गलती से नो हेलमेट का चालान काट दिया गया। आपको बता दें कि निजी बस के मालिक ने दावा किया कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है। उसने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा।

 बस ड्राइवर का हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटे जाने पर ARTO ने दी सफाई, जानिए क्‍या कहा

बस मालिक ने कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है। बस मालिक ने कहा कि मैं शनिवार को संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा। वहीं इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में यातायात पुलिस ने एक सरकारी बस का चालान किया, वह भी हेलमेट के अभाव में। चालान शीट पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया और यह दर्शाया गया कि बस चालक बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहा था। इतना ही नहीं इस चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भेज दी गई। चालान हुई बस निचलौल डिपो की थी, जिसका नंबर UP 53 DT 5460 है।