साहित्य

Cajoling & wooing : अरे! जिससे अपने पड़ोस वाली नही पटी वो ऑनलाइन क्या पटा पायेगा?

Tajinder Singh
=================
Cajoling & wooing
एक दिन मेरे पास एक फोन आया। आपका डेविड कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा अगर आपने तुरन्त kyc अपडेट नही किया तो। इसलिए आप कृपया तुरंत बैंक से सम्पर्क कर kyc अपडेट करवाएं।

मैंने पूछा कि तुरन्त kyc अपडेट के लिए मुझे क्या करना होगा? उधर से बताया गया कि आप चाहें तो ऑनलाइन भी kyc अपडेट करवा सकते हैं। आपसे बस कुछ सवाल किए जाएंगे और आपका kyc अपडेट हो जाएगा।

मेरे ऑनलाइन अपडेट के लिए सहमति देने पर उधर से मेरे डेविड कार्ड का नम्बर पूछा गया।

मैंने कहा कि भाई अभी तो मेरे पास मेरा एटीएम कार्ड नही है। आप थोड़ी देर बाद फोन कीजिये।

थोड़ी देर बाद फिर उनका फोन आया। तब तक मैंने एक काल्पनिक नम्बर सोच लिया था।

मैंने उन्हें नम्बर बताया तो उन्होंने नम्बर रिपीट करने को कहा।


मैंने फिर नम्बर रिपीट किया।

इस पर उधर से कहा गया कि आप गलत एटीएम नम्बर बता रहे हैं। आपका जिस बैंक का एटीएम है ये उसका नम्बर नही।

मेरे बार बार अड़े रहने पर उधर से बन्दा गालियां देने लगा।

इस पर मैंने भी जवाब दिया कि क्या तुम मुझे इतना बड़ा गधा समझते हो।

इसके बाद दोनों तरफ से गालियों का भरपूर आदान प्रदान हुआ और फिर उसने फोन काट दिया।

इस सारे वार्तालाप की सबसे मजेदार बात ये थी कि बन्दा जिस बैंक का कर्मचारी बन मुझसे बात कर रहा था। वो बैंक मेरे दफ्तर से सटा हुआ था। मेरे आफिस और बैंक के मध्य की दीवार एक ही थी। ये एक ग्रामीण क्षेत्र का दो कमरों का बैंक था। मैं अगर जोर से चिल्लाता भी तो बैंक में सुनाई दे जाता।

मित्रों, अगर आप थोड़ा भी सावधान रहें तो ऑनलाइन ठगों के भी मजे ले सकते हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक फेसबुक की एक महिला मित्र का है। मित्रता अनुरोध स्वीकार करने के बाद महिला मित्र सीधे मैसेंजर पर चली आईं। हालांकि मैं स्त्रियों के अनुरोध उनके प्रोफाइल देखने के बाद ही स्वीकार करता हूँ। लेकिन फिर भी गलती हो ही जाती है।

तो मैडम मैसेंजर पर आकर कुछ देर घुमाने फिराने के बाद सीधे व्हाट्सएप्प नम्बर मांगने लगीं। मैडम वीडियो कॉल से ही बात करना चाहती प्रतीत होती थी। इन्हें वीडियो कॉल की इतनी जल्दी थी कि हर एक बात के बाद व्हाट्सएप्प नम्बर मांगने लगती थी। फिर व्हाट्सएप नम्बर देने के लिए मैंने कैसे उन्हें घुमाया। ये आप पूरी चैट से समझ सकते हैं। सबसे बड़ी बात की उस वक्त पत्नी भी बगल में थी। और मैंने उससे कहा कि देखो कैसे इसे घुमाता हूँ।


मित्रों, एक बात गांठ बांध लीजिए। कभी ऑनलाइन किसी स्त्री को देख लार मत चुआने लगिये। ये मत समझिए कि स्त्री आप जैसे बुड़बक से पटने के लिए बस तैयार बैठी है।

अरे! जिससे अपने पड़ोस वाली नही पटी वो ऑनलाइन क्या पटा पायेगा? हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसा समझने वालों की कमी नही। लेकिन ऐसी ही मानसिकता के लोग उनका आसान शिकार भी बनते हैं।

नोट – इस प्रोफाइल के साथ मेरे कुछ कॉमन मित्र भी जुड़े हुए हैं। कृपया कॉमन मित्र इस प्रोफाइल से सावधान रहें🙏