उत्तर प्रदेश राज्य

Call Girl के ज़रिए मिले थे तीनों क़ातिल, बनाया था बड़ा प्लान…!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
रचित हत्याकांड: Call Girl के जरिए मिले थे तीनों कातिल, अमीर बनने के लिए बनाया था लूट का प्लान…
UP के नोएडा में रजत विहार सेक्टर-62 के सामने 21 अप्रैल की रात हुई व्यापारी रचित चौहान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, रचित को दिल्ली के बुराड़ी निवासी पेशेवर अपराधी विजय उर्फ बिज्जी ने गोली मारी थी। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी एक कॉल गर्ल के जरिये मिले थे।

रचित हत्याकांड के खुलासे में सामने आया है कि मास्टरमाइंड समेत तीनों आरोपियों ने जल्द अमीर बनने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। खुलासे में एक कॉल गर्ल का जिक्र भी आया है। पुलिस के मुताबिक मास्टर माइंड शाहवाज, गोली मारने वाला बुराड़ी का विजय उर्फ बिज्जू और उसके साथ मौजूद दिव्यांशू भंडारी तीनों एक दूसरे को इसी महिला के जरिए जानते थे। आर्थिक रूप से तीनों परेशान थे। इधर, शाहवाज की नजर में एक दिन रचित खटक गया। रचित किसी को बैग से पैसे निकाल कर दे रहा था। बैग में बड़ा कैश इसे दिखा। फिर शाहवाज ने रचित को लूटने का आइडिया बेरोजगार इंजीनियर दिव्यांशू को दिया। वह भी तैयार हो गया और उसने विजय उर्फ बिज्जू से संपर्क किया।

अगले दिन इंटरनेट पर सर्च किया था सेक्टर-62 हत्याकांड
पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के बाद तीनों आरोपियों ने पैसे का बंटवारा किया और आपस में बात करना बंद कर दिया था। फिर अगले दिन विजय उर्फ बिज्जू ने अपने मोबाइल पर सेक्टर 62 मर्डर केस इन नोएडा सर्च किया था। दिव्यांशू के मोबाइल से बहुत सी लड़कियों के फोटोज पुलिस को मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण ये देह व्यापार में भी लिप्त था।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के मुजफ्फरनगर में अवैध कॉलोनियां चिह्नित, 20 को जारी किए गए नोटिस। जल्दी ही गरजेगा बाबा का बुलडोजर..

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शहर के आसपास विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं। करीब 300 बीघा जमीन पर यह कॉलोनियां काटी जा रही है। नोटिस का जवाब नहीं देेने और नियमों का पालन नहीं करने पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाए जाने की तैयारी है।
विकास प्राधिकारण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि अवैध तरीके से विकसित की गई कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। कॉलोनी विकसित कर अवैध तरीके से प्लॉट काटे गए और लोगों को बेच दिए गए हैं। कई जगह निर्माण भी कर लिया गया है।

इस तरह काटी गई है कॉलोनियां:

पचेंडा रोड पर 30 बीघा जमीन, सहारनपुर रोड पर सात बीघा, बझेड़ी बाईपास पर दस बीघा, कूकड़ा में एक हजार गज, कूकड़ा बाहर हदूद में आठ बीघा, बिलासपुर, कूकड़ा में 18 बीघा, रामपुर तिराहे पर 50 बीघा, भोपा रोड पर बीस बीघा, पचेंडा मुस्तफाबाद में 15 बीघा, संधावली में 20 बीघा, रुड़की रोड पर 14 बीघा, रेलवे अंडरपास के पास चार हजार वर्ग मीटर, घासीपुरा में नौ बीघा, रेनबो विहार, मिमलाना रोड पर 50 बीघा, शाहबुद्दीनपुर में 55 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही है।