देश

#CBI वालों ने भारत सरकार के पूर्व CMD #राजेंद्र_कुमार_गुप्ता के यहां जब छापा मारा तो 20 करोड़ कैश बरामद किया!

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ कैश बरामद किया है।

ये कैश दो हजार, पांच सौ और दो सौ रुपए के नोटों में मिला है। बंडलों को गिनने के लिए डबल बेड पर रखा तो वह भर गया। कपड़े रखने वाले सूटकेस में भी नोटों की गड्डियां भरकर रखी गई थी।

CBI RAIDED PLACES IN AROUND 19 LOCATIONS INCLUDING DELHI, CHANDIGARH, PANCHKULA, GURUGRAM, SONIPAT & GHAZIABAD IN CONNECTION WITH DISPROPORTIONATE ASSETS CASE AGAINST RAJENDER KUMAR GUPTA, FORMER CMD OF WAPCOS WATER & POWER CONSULTANCY WHICH COMES UNDER JAL SHAKTI MINISTRY. CBI… PIC.TWITTER.COM/4Y635HUDAB

— ANI (@ANI) MAY 2, 2023

सीबीआई ने गुप्ता और परिवार पर दर्ज किया केस
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने बरामद कैश के अलावा संपत्ति, अन्य कीमती सामानों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं।

जल शक्ति मंत्रालय के अधीन ये संस्था
वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। यह संस्था भारत और विदेशों में जल, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग परामर्श सेवाएं देती है।

ANI_HindiNews
@AHindinews
CBI ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाज़ियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की है जो कि जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में है। CBI ने उनके और उनके…

Ruby Arun रूबी अरुण روبی ارون 🇮🇳
@arunruby08
बताइए भला ऐसे में #गंगा मईया तो
मैली की मैली ही रह जाएंगी ना..

#जल_शक्ति_मंत्रालय के तहत आने
वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी
के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के यहां
जब आय से अधिक संपत्ति के मामले में
छापेमारी की गई तो 20 करोड़ रुपए कैश
बरामद हुए….

roomi 🇮🇳 #इदन्नमम् 🔥
@Gr8roomi
CBI ने 19 लोकेशन पर रेड में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद। आरोपी राजेन्द्र कुमार गुप्ता वाटर एन्ड पावर कंसल्टेंसी में EX CMD के पद पर कार्यरत थे, ये कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के अधीन काम करती थी। CBI ने आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर रेड्स की है।