महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर को लेकर वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े #NTAGI के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने जानकारी दी है कि सर्वाइकल कैंसर का इलाज देश में बनी #HPV यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन से हो सकता है.
डॉ अरोड़ा ने दावा किया है कि अगले साल के मध्य तक भारत में लड़कियों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 9 साल से 14 साल तक की उम्र की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीन दी जाएगी.
देश में बनने वाली इस वैक्सीन की कीमत बाज़ार में मौजूद अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन की तुलना में काफी कम होगी. सेरवावैक वैक्सीन को ड्रग एजेंसी #DCGI की मंज़ूरी मिल गई है और इसे पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में इस्तेमाल के लिए NTAGI ने भी मंजूरी दे दी है. मौजूदा समय में भारत इस टीके के लिए पूरी तरह से विदेशी कंपनियों पर निर्भर है.