दुनिया

Civil War in Pakistan : इमरान ख़ान को उठाने के बाद देशभर में प्रदर्शन, कई लोगों की मौत : रिपोर्ट

इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की रेंजर ने उठा लिया है, बता दें कि इमरान खान को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उनका अपहरण किया गया है, इमरान खान को उठाने के बाद पाकिस्तान भर में विरोध प्रदर्शन, सेना के ठिकानों पर हमले हो रहे हैं, सेना के पूर्व अधिकारियों के घरों पर हमलों की खबरें हैं, इमरान खान के पक्ष में विदेशों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं, जानकारी के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गयी है जबकि दर्जनों ज़ख़्मी हो गए हैं, जानकारी के मुताबिक हिरासत में इमरान खान को थप्पड़ मारे गए, हिरासत में लेते वक़्त इमरान खान की टांग में भी चोट आयी है, उनके सर में भी चोट लगने की खबरें हैं

इमरान खान को क्यों किया गया गिरफ्तार
2022 में मार्च के महिने में पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष कमर ज़वीब बाजवा ने अमेरिका के साथ मिलकर इमरान खान को हुकूमत से हटा दिया था और शबाज़ शरीफ को वहां की सरकार में बैठा दिया था, उसी समय से इमरान खान ने अमेरिका और पाकिस्तान की अपोसिशन के साथ साथ सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, कमर जावेद बाजवा के रिटायर्मेंट के बाद इमरान खान ने खुल कर उनपर हमले किये, देशभर में बड़े बड़े जसलसों में बाजवा और सेना की मिली भगत का भन्दा फोड़ किया, इस दौरान इमरान खान के ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ जिसमे उनके जिसमे तीन गोलिया लगी थीं वो तभी से स्वस्थ लाभ ले रहे थे, दो दिन पहले इमरान खान ने मौजूदा सेना के एक बड़े अधिकारी का नाम लेकर आरोप लगाया कि सेना का ये अधिकारी उनकी हत्या का षड़यंत्र रच रहा है, बता दें कि जिस अधिकारी का इमरान खान ने नाम लिया था वो इस समय पाकिस्तान की सेना में दूसरे नंबर का सबसे ताक़तवर अधिकारी है, उसी समय से ये कयास लग रहे थे कि किसी भी घडी इमरान खान की गिरफ्तारी हो जाएगी, नवाज़ शरीफ, मरयम शरीफ, शबाज़ शरीफ, ज़रदारी, मौलाना आदि इमरान खान के सभी विरोधी लम्बे वक़्त से इमरान खान को जेल भेजना चाहते थे लेकिन इमरान खान ने सेना के मौजूदा सेटअप पर ऊँगली उठा कर खुद अपनी गिरफ्तारी की राह बना कर गिफ्ट में दे दी है

अब क्या होगा
माना जा रहा है कि इमरान खान के ऊपर देश द्रोह और सेना को बदनाम करने के मुकदम्मे दर्ज होंगे, उन्हें लम्बे वक़्त तक जेल में रखा जायेगा, पुलिस हिरासत में उनके साथ ज़बरदस्त मार-पीट की जाएगी साथ ही जेल की हिरासत में उनपर सख्तियां की जायेंगी, पाकिस्तान में हुकूमत, अदालत, संविधान तो है लेकिन वहां की सेना सबसे ऊपर है, सेना जैसा करती है वहां वैसा ही होता है, आगे अगर कोई डील इमरान खान और सेना में हो जाती है तो उनके रिहा होने का रास्ता बन पायेगा वार्ना हो सकता है कि उनकी जान जेल ही में चली जाये
पाकिस्तान आर्थिक तंगी से घिरा हुआ है वहां जून महिने तक देश चलाने का पैसा बचा हुआ है, ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पकिस्तन में गृह युद्ध के भी हालात बन सकते हैं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पार्टी के कार्तिकर्ताओं ने सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं, अगले कुछ दिन में इमरान खान की पार्टी के बाकी अन्य सभी बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा

पाकिस्तान में मीडिया को सेंसर किया गया है, सोशल मीडिया पर रोक लड़ा दी गयी है, ट्विटर को स्लो कर दिया गया है, मेनस्ट्रीम मीडिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है
लाहौर में पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के घर को लाग लगा दी है, GHQ में सेना मुख्यलय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है, देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं

Spriter
@Spriter99880

Imran Khan supporters destroy Pakistani army barracks

Hina Zainab
@hina98_hina

May Allah help us!!!
Rawalpindi high alert
Heavy firing from police and rangers on innocent workers of PTI came here for protest against abduction of Imran Khan

Hina Zainab
@hina98_hina

Heavy firing in Rawalpindi on innocent people of Pakistan came here for protest against abduction of Imran Khan

Jibran Ilyas
@agentjay2009

This is Upper Dir, Khyber Pakhtunkhwa. Big rallies will head towards Islamabad soon. People are angry & Imran Khan is in custody so who’ll restrain them? People in Power should have a lot to worry. Have they already escaped the country? #BehindYouSkipper

PTI Canada Official
@PTIOfficialCA

Canadian Pakistanis in Toronto are requested to join others at Pakistan Consulate General in Vaughn to record their protest. Lets send a message loud and clear that we are standing in solidarity with Imran Khan against his illegal abduction from the Court of Law. Join us today…

The Express Tribune
@etribune

Former prime minister and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) Chairman Imran Khan was arrested by Rangers paramilitary force at Islamabad High Court on Tuesday, in a dramatic move that threatens fresh turmoil in the country as protests erupted in multiple cities across Pakistan on his…