एक गलती के कारण चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 महीने के मासूम की भी मौत हुई है और 9 लोग घायल हुए हैं. बेचने के लिए दो बोरे आतिशबाजी लाई गई थी. उसमें आग लग गई और फिर धमाकों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया. यूपी के संभल जिले में आबादी के बीचों-बीच घर के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रही आतिशबाजी की फैक्ट्री में आग लगने के कारण भारी विस्फोट हुआ. धमाके में 6 महीने के मासूम, दो लड़कियों और एक महिला की की दर्दनाक मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घर की छत उड़ गई और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही आधा दर्जन से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे हुए मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया.
दरअसल, गुन्नौर कोतवाली इलाके के सराय मोहल्ले का निवासी साबिर अली और उसका भाई सलीम पटाखा कारोबारी है. जहां साबिर अली आतिशबाजी के भंडारण का लाइसेंस लेकर अनुमति वाली जगह के बजाय आबादी के बीचों-बीच किराए पर मकान लेकर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम कर रहा था. घर में उसने 2 बोरे में आतिशबाजी लाकर रखी थी लेकिन घर में आग लगने की वजह से उन बोरो ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक धमाके होने लगे जिससे घर ढह गया और लोग दब गए. आसपास के घरों में भी दरारें आ गईं. फायर ब्रिगेड को भी एक के बाद एक हो रहे धमाकों के कारण आग पर काबू पाने में लंबा समय लगा.