मनोरंजन

दीपिका-शोएब के घर गूंजी किलकारियां, आया नन्हा मेहमान

छोटे पर्दे के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर खुशियां आई हैं. दरअसल दीपिका-शोएब के घर 21 जून को बेबी बॉय की किलकारियां गूंजी हैं. शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है.

टीवी जगत की मल्लिका दीपिका कक्‍कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के घर बेटा पैदा हुआ है। शोएब और दीपिका दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी शेयर की है। इसके साथ ही इस कपल ने ये भी बताया कि दीपिका की प्रीमैच्‍योर डिलीवरी हुई है और उनकी डिलीवरी डेट जुलाई में थी। इस हिसाब से दीपिका की डिलीवरी सातवें या आठवें महीने में हुई है। इन महीनों में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों के शरीर का पूरा विकास नहीं हो पाता है और ज्‍यादातर बच्‍चों को जन्‍म के बाद एनआईसीयू में रखा जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सातवें और आठवें महीने में पैदा हुए प्रीमैच्‍योर बेबी के सर्वाइव करने की दर क्‍या होती है।

प्रीमैच्‍योर बच्‍चे का सर्वाइवल रेट

प्रीमैच्‍योर बच्‍चे का सर्वाइवल रेट

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार 28 सप्ताह से कम समय से पहले पैदा हुए शिशु एक्‍स्‍ट्रीम प्रीमैच्‍योर बेबी कहलाते हैं। वहीं 28 से 32 सप्ताह से कम समय में पैदा हुए बच्‍चे वैरी प्रीटर्म होते हैं और 32 से 37 सप्ताह के बीच पैदा होने वाले बच्‍चे मॉडरेट से लेट प्रीटर्म होते हैं।

फोटो साभार : instagram (ms.dipika)