देश

#Delhi : तू मेरी नहीं…..तो…किसी की भी नहीं….और, खूंख़ार हो गया सिरफिरा….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
तू मेरी नहीं तो.. किसी की भी नहीं…
लड़की के सर में लोहे की रॉड मारकर हत्या.. शादी का प्रपोजल ठुकराने से नाराज था क़ातिल…पार्क में बुलाकर बात की, लड़की ने शादी से मना किया तो खूंखार हो गया सिरफिरा….

नई दिल्ली के एक पार्क में लड़के ने कॉलेज स्टूडेंट (girl ) की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। इरफान ने बताया कि उसने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उसने मना कर दिया।नरगिस के परिजन उसकी शादी मुझसे कराने को राजी नहीं थे। इसीलिए नरगिस ने मुझसे बात करना भी बंद कर दिया था। मैंने आज उसे पार्क में मिलने बुलाया और गुस्से में नरगिस की हत्या कर दी।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे घटना की जानकारी मिली थी। बताया गया कि मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में एक शख्स ने लड़की के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया है।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो नरगिस का शव पार्क में एक बेंच के नीचे पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था, शव के पास ही लोहे की रॉड पड़ी थी। नरगिस कमला नेहरू कॉलेज की स्टूडेंट थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आरोपी इरफान (28 साल) दिल्ली के संगम विहार का रहना वाला है। घटना के कुछ ही देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

24 घंटे में दिल्ली में दूसरा मर्डर..

गुरुवार को दिल्ली में रेनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आरोपी आशीष ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे।
#DelhiCrime