देश

#Delhi : मैंने सलोनी को मार दिया……

TRUE STORY
@TrueStoryUP
‘मैंने सलोनी को मार दिया है’.. लिव-इन पार्टनर की हत्या कर अर्जुन ने खुद डायरी में लिखा…

गर्ल फ्रेंड पर था ‘शक ‘.. इसी के चलते मुहब्बत का गला घोंटकर मार डाला

दिल्ली: आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के समयपुर बादली इलाके में अवैध संबंध के शक में एक युवक अर्जुन ने अपनी लिव-इन पार्टनर सलोनी की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद हत्या की बात एक डायरी में लिख दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी काफी समय तक शव के पास बैठा रहा। इधर आरोपी के पिता दयाचंद को जब घटना का पता चला तो उन्होंने थाने में जाकर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया। लोकल पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को बुलाया। जांच के दौरान पुलिस को गद्दे के नीचे से एक डायरी मिली जिसमें लिखा था ‘मैंने सलोनी को मार दिया है’। समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ विनीत उर्फ लाला पुत्र दयाचंद के रूप में हुई है।

अपराध की दुनिया से जुड़ गए थे दोनों…
अर्जुन की दो साल पहले इलाके की रहने वाली सलोनी से मुलाकात हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। अर्जुन ने बताया कि दोनों ऐशो आराम से जिंदगी बिताना चाहते थे। इसलिए दोनों ने लूटपाट व झपटमारी शुरू कर दी। अर्जुन के साथ सलोनी ने दो वारदातों को अंजाम दिया। दोनों ने इसी साल जनवरी में समयपुर बादली इलाके में लूटपाट की, फिर उसी दिन मौर्या एंक्लेव इलाके में झपटमारी की वारदात को अंजाम देते हुए पकड़े गए।