देश

इंग्लिश स्पोकन कोर्स ने बना दी जोड़ी…

देवरिया का रहने वाले सनवर अली वर्ष 2015 में पढ़ाई कर रहे थे. उन्हें इंग्लिश स्पोकन सीखने की जिज्ञासा हुई तो फेसबुक पर चैटिंग करने लगे. इसी दौरान इंडोनेशिया की मिफ्ताहुल जन्नाह नाम की एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से जुड़े और उनकी दोस्ती हो गई.

दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों ने निकाह कर लिया है. सनवर ने बताया कि जब उसने आई लव यू बोला तो जन्नाह ने छ महीने इसका जवाब देने में लगा दिए. सनवर ने पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की और पहुंच गए 28 अगस्त 2018 को जन्नाह से मिलने इंडोनेशिया. वहां दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया.