दुनिया

Erdogan’s power games : यूक्रेन जंग के बीच अगले महीने पुतीन तुर्की आ रहे हैं : रजब तैयब अर्दोग़ान

तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया है कि रूस के राष्ट्रपति अगले महीने तुर्की की यात्रा पर आने वाले हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि विलादिमीर पुतीन, अप्रैल में तुर्की की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र “आकवीर” के उद्घाटन में भाग लेने के उद्देश्य से रूस के राष्ट्रपति 27 अप्रैल को इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अर्दोग़ान के अनुसार रूसी राष्ट्रपति पुतीन इस कार्यक्रम में आन लाइन भी भाग ले सकते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति का यह बयान उनके उस कथन के बाद सामने आया है कि जब उन्होंने कहा था कि 27 अप्रैल को आकवीर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईधन डाला जाएगा। तुर्की के शहर मरसीन के निकट परमाणु ऊर्जा संयंत्र “आकवीर” के निर्माण को लेकर तुर्की और रूस के बीच सन 2010 में समझौता हुआ था। यह समझौता लगभग 20 अरब डालर का था।

दूसरी ओर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा है कि पश्चिमी देशों को वे इस बात की अनुमति कभी भी नहीं देंगे कि यह देश अंकारा को यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल करने लगें। उनका कहना था कि मेरे प्रयासों के ही कारण पश्चिमी देश तुर्की को रूस के साथ युद्ध में उल्झा नही पाए। अर्दोग़ान का कहना था कि जबतक मैं सत्ता में हूं उस समय तक एसा नहीं होने दूंगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि तुर्की हमेशा ही यूक्रेन संकट को वार्ता के माध्यम से हल करने का इच्छुक है।

बता दें की यूक्रेन जंग के दौरान तुर्की ने अपने ख़तरनाक ड्रोन यूक्रेन को बेचे हैं जिन्होंने रूस की सेना को अबतक सबसे ज़यादा नुक्सान पहुँचाया है, तुर्की के बख्त्यार ड्रोन दुनियांभर में सबसे अच्छे माने जाते हैं, दो दिन पहले इन ड्रोन विमानों ने 20000 फिट की ऊंचाई तक उड़ान भर कर एक रिकॉर्ड बनाया दिया है, वहीँ तुर्की और रूस के अपने रिश्ते इस जंग के दौरान बहुत करीबी हुए हैं, तय्यप अर्द्गान और चीन जंग रुकवाने के लिए भी कोशिशें कर रहे हैं, विश्व में जो नया वर्ल्ड आर्डर सामने आ रहा है उसमे तुर्की की अहम् भूमिका है, तुर्की के ऊपर लगे प्रतिबन्ध अगले साल ख़त्म हो जायेंगे, उसके बाद काला सागर पर तुर्की का पूरा अधिकार हो जायेगा, काला सागर से दुनियां का सबसे ज़यादा समंदरी ट्रेड होता है, रूस तुर्की के साथ इसी काला सागर में अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहता है

 

Maimunka News
@MaimunkaNews
·
Mar 30
‼️🇹🇷🇷🇺 Erdogan said that on April 27, Russian President Vladimir #Putin may visit #Turkey to participate in loading fuel at the Akkuyu nuclear power plant.

The Turkish media clearly knew something.

Do you think Vladimir Vladimirovich will go?

Palki Sharma
@palkisu
Erdogan’s power games:
NATO member, but helps Russia evade western sanctions.
Agrees to NATO expansion, also set to welcome Putin to Turkiye to inaugurate a nuclear plant.
Clears Finland, blocks Sweden.
Has the 2nd largest army in NATO, but buys Russia’s S400, despite sanctions.

NEXTA
@nexta_tv
Erdogan: Putin may visit Turkey at the end of April

Turkish President #Erdogan said in a commentary for ATV television channel that #Putin may visit Turkey on April 27 to take part in the opening of the first nuclear power plant Akkuyu built by “Rosatom” in #Turkey.