उत्तर प्रदेश राज्य

#Fatehpur : ये फतेहपुर में तैनात फ़ायरमैन विजय कुमार है….”डैली मुझे मारते हैं, इन्होंने मुझे मारा, मेरा गला दबाया….वीडियो

➡आपस में भिड़े फायर पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल

➡फायरमैन विजय कुमार ने पीटने का लगाया आरोप

➡स्टेशन प्रभारी लीडिंग फायरमैन पर पीटने का आरोप

➡विनय सिंह तोमर पर लगाया पीटने का आरोप

➡वीडियो में पीटते हुए भी नजऱ आ रहा फायर पुलिसकर्मी

➡बिंदकी फायर स्टेशन का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा, जांचकर होगी कार्रवाई

Jr.Gaurav Kushwaha
@Gauravlivee

दुर्दशा: फतेहपुर में तैनात फायरमैन विजय कुमार ने स्टेशन प्रभारी लीडिंग फायरमैन विनय सिंह तोमर पर मारने पीटने का आरोप लगाया है.!!

gyanendra shukla
@gyanu999
दुखद-दुर्भाग्यपूर्ण!

फतेहपुर के बिंदकी में तैनात फायरमैन विजय कुमार ने वीडियो बनाकर स्टेशन प्रभारी लीडिंग फायरमैन विनय सिंह तोमर पर मारने पीटने का आरोप लगाया है, वीडियो में आरोपी शख़्स कुर्सी पर बैठा दिखता है फिर उठकर हाथापाई करते दिखता है, आरोपों की सत्यता के बाबत एसपी ने जाँच के आदेश दिए हैं.
देखिए सिपाही का वायरल वीडियो

(सच के साथ )FTP
@VipinKu41057813
फतेहपुर. यह कैसी दबंगई है.ऑन कैमरा पर ये आदमी मारपीट कर रहा है तो कैमरे के पीछे क्या करता होगा।

फतेहपुर में तैनात फायरमैन विजय कुमार को स्टेशन प्रभारी लीडिंग फायरमैन विनय सिंह तोमर मारता पीटता है

iMayankofficial 🇮🇳
@imayankindian

“डैली मुझे मारते हैं। इन्होंने मुझे मारा, मेरा गला दबाया। इस तरह मारते रहे तो मुझे नौकरी छोड़नी पड़ेगी”.

ये फतेहपुर में तैनात फायरमैन विजय कुमार है, इनका कहना है कि स्टेशन प्रभारी रोज़ इनके साथ मारपीट करते है।