खेल

FIFA वर्ल्ड कप की मिसाल देकर हरभजन सिंह ने साधा हिन्दू मुसलमान करने वालों पर निशाना-देखिए क्या कहा ?

नई दिल्ली: क्रेशिया और फ्राँस के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबला जिस पर पूरी दुनिया निगाहें टिकी हुई थी,जिसमें फ्राँस ने क्रेशिया पर शानदार जीत दर्ज करी है,फ्राँस भले ही जीत गया हो लेकिन क्रेशिया ने हज़ारों दर्शकों का दिल जीत लिया है।

फुटबॉल विश्वकप में फ्रांस की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ने एक ट्वीट किया. भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने फीफा वर्ल्ड कप के बहाने भारत में चल रहे हिंदू-मुस्लिमानों के बीच के संघर्षों पर निशाना साधते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।

हरभजन सिंह ने फुटबॉल विश्वकप के फाइनल मैच शुरू होने के कुछ समय पहले ट्वीट करते हुए कहा कि लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया आज फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है. इसके आगे उन्होंने टैग लगते हुए लिखा सोच बदलो देश बदेलगा।

भज्जी के इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है. इसके बाद हरभजन सिंह को ट्रोल किया जाने लगा है. अब तक उनके इस ट्वीट को पांच हजार से भी ज्यादा लोग री-ट्विट कर चुके हैं. कई यूजर्स ने भज्जी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक ट्रोल ने कहा कि जरूरी नहीं कि भारत फुटबॉल में अग्रणी हो, भारत कई दुसरे खेलों में आगे चल रहा है. वही एक और यूजर ने कहा कि यह असंभव है क्योंकि हिंदू-मुस्लिम हम सब मिलकर खेल रहे हैं, जिसमें राजनीतिक लोग के अलावा हम सब भी शामिल हैं और इसका फाइनल 2019 में होगा. बता दें कि क्रोएशिया देश की आबादी महज 50 लाख हैं