देश

हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मैने की धमकी दी

रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है. बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत दी गई है. बताया जा रहा है कि सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. गोल्डी बरार वही गैंगस्टर है, जिसका नाम सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में सामने आया था.

Honey Singh Gets Threat : मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह को कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने धमकी दी है. वोइस नोट के जरिए हनी सिंह को धमकी दी गई है. धमकी भरा वोइस नोट मिलने के बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और स्पेशल सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

हनी सिंह शिकायत दर्ज कराने के लिए मंगलवार को खुद दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि लंबे वक्त तक डिप्रेशन के चलते हनी सिंह लाइमलाइट से दूर रहे. पिछले साल के आखिर में हनी सिंह ने एक बार सिंगिंग की दुनिया में वापसी की है. तब से हनी सिंह कई गाने बना चुके हैं. हाल ही में हनी सिंह के एल्बम हनी 3.0 से उनका तीसरा गाना लेट्स गेट इट पार्टी रिलीज़ हुआ है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साज़िशकर्ता है गोल्डी
कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बरार कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता वही था. पंजाब पुलिस ने पिछले साल दायर अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ अन्य लोगों की मदद से सिद्धू की हत्या की थी.

गोल्डी बरार गैंग सलमान को भी दे चुका धमकी
हनी सिंह से पहले गोल्डी बरार गैंग सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है. इसी साल मार्च में ईमेल के ज़रिए सलमान को धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी थी. पुलिस ने धमकी के बाद केस भी दर्ज किया था. सलमान को धमकी देने के मामले में कई बार जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम आ चुका है.