उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad : पुलिस चौकी मे समझौता वार्ता के दौरान छोटे भाई ने पैर छूकर माफ़ी मांगी तो झल्लाए बड़े भाई ने गोली मार दी

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पुलिस चौकी मे समझौता वार्ता के दौरान छोटे भाई ने पैर छूकर माफ़ी मांगी तो झल्लाए बड़े भाई ने गोली मार दी…

UP : देवरिया के बाद अब गाजियाबाद में जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी।इसके बाद आरोपी भाई ने पुलिस के समाने सरेंडर कर दिया।,यह पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुरी का है। यहां प्रताप विहार में कुलदीप नाम का शख्‍स मैकेनिक का काम करता है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई दिनेश से कुलदीप का जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा है।
आरोप है कि बड़ा भाई प्रॉपर्टी विवाद में परेशान कर रहा था और धमकी भी दी है. इसको लेकर प्रताप विहार चौकी में शिकायत भी की थी।कुलदीप और दिनेश दोनों बातचीत करने के लिए एकत्रित हुए थे. इसी बीच दोनों में कहासुनी होने लगी. इसके बाद छोटे भाई कुलदीप ने माफी मांगी और बड़े भाई के पैर छुए।आरोप है कि इसके बाद दिनेश ने उस पर पीछे से गोली चला दी, जो उनके कंधे पर लगी. आननफानन उन्हें निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. पूरे मामले में कुलदीप की पत्‍नी सपना ने अपने जेठ यानी दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।