देश

Ghulam Nabi on Rahul Gandhi : ‘कांग्रेस में राहुल के सुरक्षा गार्ड भी फैसले ले लेते हैं’, गुलाम नबी के 10 आरोप

इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंह राव और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकारों में केंद्रीय मंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने आखिरकार कांग्रेस छोड़ दी। हाल ही के महीनों में कपिल सिब्बल के बाद गुलाम नबी आजाद ऐसे दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी कांग्रेस में रहेंगे या नहीं, इसे लेकर तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं, जब पार्टी ने उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा था और उनकी विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन के अंदर उनकी तारीफ कर दी थी।

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उस जी-23 समूह के सबसे प्रमुख चेहरे थे, जिन्होंने राहुल गांधी की नेतृत्व शैली को लेकर सोनिया गांधी से शिकायत की थी। पढ़ें, पांच पन्नों के इस्तीफे में गुलाम नबी ने राहुल गांधी को कैसे घेरा, किस बचकानी हरकत का जिक्र किया और कांग्रेस के अंदर किस धांधली की ओर इशारा किया.. जिस रिमोट कंट्रोल मॉडल ने यूपीए सरकार की सत्यनिष्ठा को तबाह किया, वही मॉडल अब कांग्रेस में भी लागू हो गया। आपके पास सिर्फ नाम का नेतृत्व है, सभी महत्वपूर्ण फैसले या तो राहुल गांधी लेते हैं, या फिर इससे भी बदतर स्थिति में उनके सुरक्षाकर्मी और पीए लेते हैं।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के व्यवहार से स्थिति कमजोर हुई।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

आजाद ने माना कि 2019 के बाद कांग्रेस की स्थिति बदतर हुई है।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को चलाने वाले गुट के निर्देश पर जम्मू में मेरे नाम की सांकेतिक शवयात्रा ही निकाल दी गई।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने पार्टी की संभावनाओं पर भी सवाल उठाए।

गुलाम नबी आजाद – फोटो :तीसरी जंग

आजाद ने कहा कि पिछले आठ साल से पार्टी का नेतृत्व एक गैर-गंभीर व्यक्ति के हाथ में रहा।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले तो देशभर में कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अंदर अब उसे चलाने वाले एक गुट को संरक्षण प्राप्त है।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

आजाद ने कहा कि संगठन के चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया तमाशा और ढोंग है। 24 अकबर रोड पर बैठा एक गुट सूचियों पर दस्तखत करवा रहा है। पार्टी के अंदर बड़े पैमाने पर हो रही धांधली के लिए कांग्रेस नेतृत्व ही पूरी तरह जिम्मेदार है।

गुलाम नबी आजाद – फोटो : तीसरी जंग

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद आपके और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दो लोकसभा चुनाव हार गई। 2014 से 2022 तक 49 में से 39 विधानसभा चुनाव भी हार गई। आज कांग्रेस सिर्फ दो राज्यों में सत्ता में है, दो अन्य राज्यों में गठबंधन के साथ सरकार चला रही है।