देश

#Hyderabad : पुजारी साईं कृष्णा ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को मंदिर के पीछे मैनहोल में फैंका, पुजारी ने उसका गर्भपात भी करवाया था!

हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी लाश को मंदिर के पीछे मैनहोल में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पुजारी साईं कृष्णा और लड़की अप्सरा एक दूसरे से प्यार करते थे। बड़ी बात यह है कि पुजारी साईं कृष्णा शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। पुलिस के मुताबिक, अप्सरा पुजारी पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी।

manishbpl
@manishbpl1

#हैदराबाद में #पुजारी वेंकट साईं सूर्य कृष्ण ने अपनी गर्लफ्रेंड अप्सरा की हत्या कर दी! सूर्य कृष्णा शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, अप्सरा के उसके संबंध थे और वह लगातार उसके ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी जिससे तंग आकर उसने अप्सरा की #हत्या कर दी।
#Hyderabad

बार-बार शादी के लिए कहती थी अप्सरा
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले कई महीनों से कुरुगंती अप्सरा पुजारी अय्यागरी वेंकट सूर्य साई कृष्णा से शादी करने के लिए कहती थी, लेकिन बड़ी बात यह है कि वह जानती थी पुजारी शादीशुदा है। पुलिस ने कहा कि महिला ने उसे यह कहकर ब्लैकमेल किया कि अगर वह उससे शादी नहीं करता है तो वह उसका पर्दाफाश कर देगी। अप्सरा के व्यवहार से परेशान होकर साईं कृष्ण ने उसको मारने का फैसला किया।


पुलिस को गुमराह करने के लिए की थी झूठी शिकायत
मामला हैदराबाद के शमशाबाद के पास नरकुड़ा गांव का है। तीन जून की रात को पुजारी ने महिला को उसके घर से उठा लिया और उसकी हत्या कर दी और उसके शव को कार में भरकर ले गया। बाद में उसे मैनहोल में फेंक दिया। वह मृतक की मां को थाने ले गया और अप्सरा के लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई।

साईं कृष्णा ने उसका गर्भपात भी करवाया था
हत्या के खुलासे के बाद अप्सरा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अप्सरा गर्भवती थी। साईं कृष्णा ने उसका गर्भपात भी करवाया था। 6 जून को उसने बाहर से मिट्टी लाकर मैनहोल को ढक दिया। साथ ही पुजारी ने अप्सरा का हैंडबैग और सामान भी जला दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी कार धोकर अपने अपार्टमेंट में खड़ी कर दी।

पुजारी ने कर लिया अपना जुर्म कबूल
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और साईं कृष्णा से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। अब हैदराबाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या के मामले में तब्दील कर जांच शुरू कर दी है।