TRUE STORY
@TrueStoryUP
I am sex lover.. लिखकर पत्नी और सास का मोबाइल नंबर मस्ती ग्रुप पर डाला, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने विवाद के चलते पत्नी और उसकी सास का नंबर एक अश्लील वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। दोनों के पास लोगों की अश्लील कॉल आई तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।
I am sex lover.. लिखकर पत्नी और सास का मोबाइल नंबर मस्ती ग्रुप पर डालने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी महिला का उसके पति से विवाद चल रहा है। दहेज मांगने की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ 2021 में मुकदमा भी दर्ज किया था। महिला का आरोप है कि उसका पति उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। उसके 11 वर्षीय बेटे को भी उठा ले जाने की धमकी दी है। बताया कि जब वह धमकी से नहीं मानी तो उसके पति अभिषेक ने उसका तथा उसकी विधवा मां का मोबाइल नंबर एक मस्ती वाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया
क्या हाल कर के रख दिया है हमारे देश का….. RSS/BJP/Modi और गोदीमीडिया ने.??
इन्हे कभी शर्म आयेगी क्या.??@ShobhnaYadava @chitraaum @AmanChopra_ @anjanaomkashyap @RubikaLiyaquat @upadhyayabhii @sudhirchaudhary @RajatSharmaLive
😣😣👎👎
इंदौर की घटना.! pic.twitter.com/WnuBWVhud2— Khurshid Ansari (@AnsariK786) April 13, 2023