कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को ‘इंडिया’ कहा जाएगा और बैठक में शामिल सभी दल इस पर सहमत हो गए हैं.
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ रखा गया है. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी.
खड़गे ने कहा कि कैंपेन मैनेजमेंट के लिए सेक्रेटेरियट का गठन किया जाएगा और अन्य खास मुद्दों पर अन्य कमेटियों का गठन दिल्ली में किया जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी एक ट्वीट में ‘इंडिया’ का ज़िक्र करते हुए लिखा-आई-इंडियन, एन-नेशनल, डी-डेवलपमेंटल, आई-इंक्लूसिव, ए-अलायंस.

Janata Dal (United)
@Jduonline
विपक्षी एकता का नया नाम “INDIA”
I – Indian
N – National
D – Developmental
I – Inclusive
A – Alliance
कौन होगा गठबंधन का चेहरा?
प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान जब यह सवाल पूछा गया कि ‘इंडिया’ का चेहरा कौन होगा?
इसका जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, ”देखिए, आपने जो सवाल पूछा कि कौन इसको लीड करेंगे और कौन कौन इसको आगे बढ़ाएंगे. इसीलिए मैंने कहा था कि हम 11 लोगों की कॉर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं. उस 11 लोगों की मीटिंग में ही ये तय होगा कि कन्वेनर कौन होंगे. वो छोटी बात है हम उसको हल कर लेंगे.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये हमारी दूसरी बैठक है. आज बहुत प्रोडक्टिव काम हुआ है. लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है.”
“वो देश पर आक्रमण कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है और इसलिए जब हम बातचीत कर रहे थे तो हमने अपने आप से सवाल पूछा, कि लड़ाई किसके बीच में है?”
“ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच में नहीं है. देश की आवाज़ को दबाया और कुचला जा रहा है. ये देश की आवाज़ के लिए लड़ाई है और इसलिए ये नाम चुना गया, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस,. इसका मतलब है इंडिया.”
“ये लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच में है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच में है. आप जानते हो कि जब भी कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है. ये कहने की ज़रूरत नहीं है.”
“अब हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे, जहां हम एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा के बारे में और जो हम देश के लिए करने जा रहे हैं उसके बारे में बात करेंगे.”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,”आज से 9 साल पहले इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत दिया था. इन सालों में उनके पास देश के लिए बहुत कुछ करने का मौका था, लेकिन इन 9 सालों में उन्होंने एक भी सेक्टर में ऐसा नहीं किया जिसमें हम कह सकें कि तरक्की हुई है.”
“हर सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सबसे अच्छा है कि आप रेलवे की सेकेंड क्लास की टिकट लेकर यात्रा करें तो आपको पता चल जाएगा कि चार से पांच साल पहले रेलवे ठीक ठाक चला करती थी, लेकिन आज बर्बाद कर दी है.”
“इन्होंने अर्थव्यव्यथा बर्बाद कर दी, रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, जहाज बेच दिए, आसमान, धरती, पाताल सब अपने लोगों को बेच दिया.”
“आज देश में हर आदमी दुखी है. युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणी सभी दुखी हैं. आज 26 पार्टियां अपने लिए जमा नहीं हुई हैं. देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है हमें उससे बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम लोग एक साथ आए हैं.”
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
शिवसेना (उद्धव) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी बैठक सफल रही और यह लड़ाई हमारे परिवार के लिए नहीं है बल्कि देश ही हमारा परिवार है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है. भाजपा देश को बेचने की सौदेबाज़ी कर रही है और लोकतंत्र को खरीदने का मोल-भाव कर रही है.
विपक्ष की बैठक के बाद अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही.
इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश और लोगों को बचाना जरूरी है.
अखिलेश ने कहा, ”देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ हैं तो इस बार बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक हैं.”
VIDEO | "We all (26 opposition parties) have come together to save the country's democracy, constitution and diversity," says Bihar Deputy CM @yadavtejashwi on opposition meeting being held in Bengaluru.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/hbERgHE7Ft
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ”देश के लोकतंत्र, संविधान, भाईचारे, विविधता को बचाने के लिए हम साथ आए हैं.”
उन्होंने कहा, “संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. अहम मुद्दों पर बात नहीं हो रही है, ज़हर पर बात हो रही है.”
विपक्ष की बैठक में जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुए.
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, ”जो इस वक़्त मुल्क के हालात हैं, जो संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. गांधी के मुल्क की ताकत और विविधता को मिट्टी में मिलाया जा रहा है. भारत के विचार को बचाना होगा.”
VIDEO | "The way our Constitution and democracy are being disobeyed, all the opposition parties need to come together to save the idea of India," says PDP chief Mehbooba Mufti in Bengaluru, where the mega opposition meeting is being held today. pic.twitter.com/ErinOSRTI4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023