उत्तर प्रदेश के घोसी सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज यानी शुक्रवार को आएंगे। इसके लिए मतगणना जारी है। इस उपचुनाव को एक तरह से ‘INDIA’ और NDA के बीच का पहला मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में ये परिणाम एक तरह से यह इंडिया और एनडीए गठबंधन की परीक्षा होगी। इन चुनावों के ठीक पहले विपक्ष ने इंडिया के नाम से नया गठबंधन बनाया है।
ममता बनर्जी बोलीं- धूपगुड़ी के लोगों को बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी उपचुनाव के नतीजों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह भाजपा की सीट थी और हमने चुनाव जीता। मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं।”
धूपगुड़ी उपचुनाव: भाजपा बरकरार नहीं रख पाई सीट, तृणमूल कांग्रेस ने फिर छीन ली
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सीट वापस भाजपा से छीन ली है। यहां पर शुक्रवार को जारी नतीजों में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने भाजपा की तापसी राय को चार हजार से अधिक वोटों से हरा दिया। तीसरे नंबर पर रहे वाम दल के प्रार्थी। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय को 96,961 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी तापसी राय को 92,648 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे वाम दल के प्रत्याशी ईश्वर चंद्र राय, उन्हें 13,666 वोट मिले।
झारखंड में झामुमो प्रत्याशी की जीत, आजसू को दी शिकस्त
गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं जबकि राजग की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में झामुमो के शामिल होने के कारण वह (बेबी देवी) इसकी भी उम्मीदवार थी।
सीएम धामी बोले- ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि
बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।
पश्चिम बंगाल में कितना रहा टीएमसी की जीत का अंतर
अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने 4383 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तापसी रॉय को हराया। तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे।
झारखंड उपचुनाव : डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने बनाई बढ़त
झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार बेबी देवी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की उम्मीदवार यशोदा देवी से 6,536 मतों से आगे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के 18 चरणों के बाद झामुमो उम्मीदवार को 72,042 वोट मिले हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं आजसू उम्मीदवार को 65,506 मत प्राप्त हुए हैं। झामुमो, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा है तो वहीं आजसू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है।