नई दिल्ली:पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करके गंगा से सम्बंधित हिंदुस्तान टाइम का एक लिंक शेयर किया है जिसमें गंगा स्नान की रिपोर्ट पब्लिश की गई है,लेकिन आईपीएस ने इसको शेयर करते हुए लिखा है कि “एक मशहूर धोखा जिसका एक बार वादा किया गया था-मित्रों मुझे माँ गंगा ने बुलाया है’
A famous fraudster once said: "Mitron, mujhe Maa Ganga ne bulaya hai." 😷 https://t.co/6a6HS4LCxu
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) March 28, 2018
उत्तरप्रदेश की बनारस लोकसभा सीट से नामांकन भरने के प्रधानमंत्री ने अपने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामंकन करते समय कहा था कि पहले मुझे लगा था मैं यहां आया, या फिर मुझे पार्टी ने यहां भेजा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं मां गंगा की गोद में लौटा हूं।
मोदी ने कहा था कि न तो मैं आया हूं और न ही मुझे भेजा गया है। दरअसल, मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है। यहां आकर मैं वैसी ही अनुभूति कर रहा हूं, जैसे एक बालक अपनी मां की गोद में करता है। उन्होंने कहा कि मैं जिस गांव बड़नगर में जन्मा हूं, वह भी शिव का बड़ा तीर्थस्थल है।
काशी की परंपरा को प्रणाम करते हुए मोदी ने कहा कि बुद्ध और शिव की धरती की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है। यहीं बुद्ध ने संदेश दिया था। उन्होंने यहां के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे गंगा को साबरमती से भी बेहतर बनाएंगे।
उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि यहां की गंगा जमुनी संस्कृति बनी रहे और यहां का बुनकर चीन का मुकाबला करे। मैं यहां के बुनकरों की जिंदगी बदलने के लिए काम करूंगा। उन्होंने इस संबंध में गुजरात के पतंग कारोबार की उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 11 साल में पतंग कारोबार 35 करोड़ से बढ़कर 700 करोड़ रुपए का हो गया।
भले ही संजीव भट्ट ने नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कटाक्ष ना किया हो लेकिन समझदार के लिये इशारा काफी होता है,उनके शब्दों के प्रयोग और गंगा के इशारे से सीधा पता चलता है उन्होंने ये वार नरेंद्र मोदी पर किया है।