दुनिया

ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री ने मॉस्को में हमास के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

रूस की समाचार एजेंसी टास ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री ने राजधानी मॉस्को में हमास के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

एजेंसी के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले अबू मरजूक से मुलाकात की. उन्होंने बैठक में मरजूक से कहा कि ईरान की प्राथमिकता संघर्ष विराम और ग़ज़ा में मानवीय सहायता भेजे जाने की है.

गुरुवार को ईरानी मंत्री ने रूस के डिप्टी विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोब से भी मुलाकात की.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हमास के लोगों को रूस बुलाए जाने पर इसराइल के विदेश मंत्रालय ने आलोचना की है.

इसराइल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि हमास के लोगों को मॉस्को बुलाकर रूस ने “आतंकवाद का साथ” देने का काम किया है.

वहीं रूस का कहना है कि सभी पक्षों के साथ संपर्क बनाकर रखना जरूरी है.

समाचार एजेंसी एपी ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि गुरुवार को हुई बैठक में रूस, ईरान और हमास के प्रतिनिधि एक साथ मिले थे या नहीं.

एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यात्रा के दौरान रूस का हमास के साथ कोई संपर्क नहीं था.

रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरानी मंत्री के साथ उनकी बातचीत ग़ज़ा में युद्ध खत्म करने और फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता देने पर भी केंद्रित थी.

एक अलग बैठक में रूस के डिप्टी विदेश मंत्री ने हमास के वरिष्ठ प्रतिनिधि बासिम नईम और मूसा अबू मरजूक से भी मुलाकात कर बंधकों की रिहाई को लेकर बात की.