दुनिया

इस्राईल ने दो मस्जिदों और आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की

इस्राईल ने अपने ताज़ा हमले में दो मस्जिदों और आवासीय मकानों पर बमबारी की, 15 फिलिस्तीनी शहीद

ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल ने अपने ताज़ा पाश्विक हमले में दो मस्जिदों और आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन के चिकित्सा सूत्रों ने बताया है कि आज 27 अक्तूबर की सुबह को जायोनी युद्धक विमानों ने दो मस्जिदों पर बमबारी और गज्जा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान युनूस पर हमला करके 15 फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया।

अलजज़ीरा ने रिपोर्ट दी है कि जायोनी युद्धक विमानों ने आज सुबह खान युनूस में एक फिलिस्तीनी पत्रकार के मकान पर हमला किया जिसमें फिलिस्तीनी पत्रकार अयाद अबू नामूस और उसकी मां शहीद हो गयी।

इसी प्रकार अलजज़ीरा के पत्रकार ने रिपोर्ट दी है कि अतिग्रहणकारियों के ताज़ा हमले में गज्जा पट्टी के पश्चिम में दो मस्जिदें और उनके पास स्थित कुछ मकान भी ध्वस्त हो गये। अलजज़ीरा के पत्रकार ने रिपोर्ट दी है कि उत्तरी गज्जा के जबालिया शरणार्थी शिविर में इस्राईली हमले में कई फिलिस्तीनी शहीद व घायल हो गये।

इसी प्रकार इस्राईली हमले में गज्जा के केन्द्र में स्थित दैरुल बलह क्षेत्र में दो फिलिस्तीनी किसान भी शहीद हो गये। गज्जा में फिलिस्तीनी सूत्रों ने एलान किया है कि 7 अक्तूबर से आरंभ होने वाले इस्राईली हमलों में 40 से अधिक मस्जिदों पर हमला हो चुका है।

इसी प्रकार गज्जा पट्टी के केन्द्र में स्थित अलयरमूक क्षेत्र पर इस्राईली हमले में शहीद होने वालों के शवों को ढूंढने का काम जारी है।