देश

#IStandWithZubair : मोहम्मद ज़ुबैर को नहीं मिली ज़मानत, अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा!

पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान वाले बयान को दुनिया तक पहुंचाने वाले पत्रकार को दुल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया

फ़ैक्ट फ़ाइडिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

ज़ुबैर पिछले महीने उस वक़्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के उस बयान का वीडियो क्लिप ट्वीटर पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम (स) का अपमान किया था।

पैग़म्बरे इस्लाम के अपमान पर मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कई देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के लिए भी अभियान चलाया गया था।

Ashraf Hussain
@AshrafFem
·
मोहम्मद ज़ुबैर को नहीं मिली ज़मानत, अदालत ने चार दिन कि पुलिस रिमांड पर भेजा…
#IStandWithZubair

दिल्ली पुलिस ने नूपुर के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन अब ज़ुबैर को गिरफ़्तार कर लिया है।

नूपुर ने ज़ुबैर पर माहौल ख़राब करने और उनके परिवार के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक और नफ़रत पैदा करने का आरोप लगाया था।

पत्रकार ज़ुबैर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए के तहत गिरफ़्तार किया गया है। यह धाराएं जानबूझकर सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने या धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के मामलों में लगाई जाती हैं।

ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट करके ज़ुबैर की गिरफ़्तारी की ख़बर देते हुए लिखाः मेडिकल जांच के बाद ज़ुबैर को एक अनजान जगह पर ले जाया गया है। इसके बारे में न तो ज़ुबेर के वकीलों को कुछ जानकारी दी गई है और न ही मुझे। हम उनके साथ पुलिस वैन में हैं। वैन में जो पुलिसकर्मी हैं उनके ड्रेस पर कोई नेम टैग नहीं है।