‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….” आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स में मेकर्स ने बदलाव कर दिया है. अब डायलॉग है.. ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही. ‘हनुमान जी के हों या रावण के, मेकर्स उन पांच डायलॉग्स को चेंज करने पर काम कर डाला है, जो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी. फिल्म इन सभी चेंजेस के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.
”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….” किसने लिखे ये डायलॉग्स? आदिपुरुष रिलीज हुई तो जैसे कोहराम मच. गया हर कोई फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर के भला बुरा कहने लगा. ऐसे में मेकर्स के पास इन लाइनों को बदलने के अलावा और बचा ही क्या था? कर दिया ऐलान कि बदल दिए जाएंगे सभी विवादित डायलॉग्स. एक हफ्ते के अंदर इस प्रक्रिया को पूरा कर फिल्म को दिखाया जाएगा.
तो लीजिए बदल दिए गए सभी आपत्तिजनक डायलॉग्स. हनुमान जी के हों या रावण के, मेकर्स उन पांच डायलॉग्स को चेंज करने पर काम कर डाला है, जो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी. फिल्म इन सभी चेंजेस के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. आप अपनी टिकट के पैसे खर्च कर के वापस उसे देखने जाएं, उससे पहले हम आपको दिखाते हैं वो एक क्लिप, जहां पवन पुत्र हनुमान जी के डायलॉग्स की नई डबिंग सुनाई पड़ रही है. सुनाई हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बोलते तो वो पहले वाले डायलॉग्स ही दिख रहे हैं. जो बिल्कुल भी इम्पैक्ट डालती नजर नहीं आ रही है.