देश

#JusticeForAnkita : बीजेपी नेताओं की औलाद दुवारा 19 साल की अंकिता की हत्या के बाद से ही पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है : रिपोर्ट

रविवार को अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन उनकी हत्या के बाद उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी 18-19 सितंबर से गायब थी और बाद में उसकी लाश एक नहर के पास मिली थी. अंकिता की हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और एसिस्टेंट मैनेजर पर लगा है.

राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अंकिता ने अपने एक मित्र को चैट पर बताया था कि उसे रिसोर्ट के अतिथियों को “विशेष सेवाएं” देने के लिए मजबूर किया जा रहा था.

19 साल की अंकिता की हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश में आक्रोश है. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में रिजॉर्ट के मालिक और उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया था. मामले के सुर्खियों में आने के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए विनोद आर्य और उनके बेटे अंकित आर्य को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

रविवार को अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित शवगृह से एनआईटी घाट ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, इससे पहले रविवार को अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं था और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था.

Rohini Singh
@rohini_sgh
·
Follow
Who was the VIP for whom Ankita Bhandari was being forced into prostitution by BJP leader Vinod Arya’s son Pulkit? Will the hurried destruction of the resort- the crime scene- bury crucial details? Will the truth ever come out? #JusticeForAnkita

रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अंकिता की मां ने दावा किया कि उसकी बेटी का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया था, और उसे उसका शव कभी देखने को नहीं मिला, उसने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसे बेटी के पास ले जाने के बहाने अस्पताल में भर्ती करा दिया.

मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि मां को अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि वह ठीक है और उसे “बहाने” से अस्पताल ले जाया गया.

दूसरी ओर अंकिता के पिता ने प्रशासन द्वारा वनंत्रा रिजॉर्ट पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर सवाल खड़े किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रिजॉर्ट का वह कमरा भी तोड़ दिया गया है जिसमें अंकिता रहती थी. शंका जताई जा रही है कि वहां हत्याकांड और अन्य चीजों से जुड़े सबूत हो सकते थे. अंकिता के पिता ने सवाल उठाया है कि क्या सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया.

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता की हत्या के आरोपियों को सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित होगी. उन्होंने कहा कि अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक होगी.