खेल

‘लेफ्ट हेंड’ जो रूट पाकिस्तान के साथ ‘मज़ाक’

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक जैसा पिच का बर्ताव रहा है उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. मैच के चौथे दिन पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कुछ ऐसा किया जिससे पिच का अच्छा खासा मजाक बन गया. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज बन खेलने का फैसला कर सबको चौंकाया.उन्होंने यह जता दिया कि यहां पाकिस्तान के गेंदबाजों की एक नहीं चलने वाली क्योंकि पिच बिल्कुल बेजान है.

नई दिल्ली ; पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक जैसा पिच का बर्ताव रहा है उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. पहली पारी में इंग्लैंड ने 4 बल्लेबाजों के शतक की बतौलत 657 रन बना डाले तो पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बना डाले. तीन बल्लेबाजों ने उनकी टीम में से शतक जमाया. मैच के चौथे दिन पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कुछ ऐसा किया जिससे पिच का अच्छा खासा मजाक बन गया. पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा वीडियो शेयर करने से बाद से यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में 1 दिसंबर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ. एक दशक बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही इंग्लैंड के लिए यहां ऐसा पिच तैयार की गई जिसने बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले कर दी. पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप 5 में से 4 बल्लेबाजों ने शतक जमाया और सिर्फ एक जो रूट ही इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए रूट ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह वायरल हो गए.

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर बिना किसी सहारे के बल्ले के बीच मैदान पर खड़ा कर रूट ने सुर्खिया बटोरी थी. उनका यह वीडियो धड़ा धड़ शेयर किया गया था. अब वह एक फिर से चर्चा में हैं इस बार रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज बन खेलने का फैसला कर सबको चौंकाया.उन्होंने यह जता दिया कि यहां पाकिस्तान के गेंदबाजों की एक नहीं चलने वाली क्योंकि पिच बिल्कुल बेजान है. रूट वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया है. इसे लगातार शेयर किया जा रहा है और यह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

सलीम मलिक और गावस्कर भी लिस्ट में

इंग्लैंड के जो रूट ने रावलपिंडी टेस्ट में 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में बाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर खेलने का फैसला लिया. साल 1986 में खेले गए फैसलाबाद वनडे में पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम मलिक ने भी ऐसा ही किया था. वहीं भारत के दिग्गज पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाफ 1981 रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में कुछ ऐसा ही किया था.