खेल

#LLC2023 लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फ़ाईनल में शाहिद अफ़रीदी की एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को एकतरफ़ा मुकाबले में 7 विकेट से हराया!

दोहा : एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच 20 मार्च को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला दोहा में खेला गया। फाइनल मैच में शाहिद अफरीदी की आगुवाई वाली एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को एकतरफा मुकाबला हराया। वर्ल्ड की टीम पूरे मैच में फींकी नजर आई। न ही वह बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ पाए। ऐसे में गत विजेता वर्ल्ड जायंट्स ने एलएलसी 2023 का फाइनल मुकाबला इतने विकेट से गंवा दिया। वहीं एशिया लायंस ने एलएलसी का अपना पहला खिताब दूसरे सीजन में ही जीत लिया। अब सिर्फ इंडिया महाराजा एकमात्र टीम रह गई है जो लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। हालांकि आइये ऐसे में नजर डालते हैं कि लीजेंड्स लीग के फाइनल मुकाबले में आखिर क्या-क्या घटा।

वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान शेन वॉटसन ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि वर्ल्ड जायंट्स की बल्लेबाजी एलएलसी 2023 के फाइनल मुकाबले में काफी निराशाजनक रही। वह निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई। जैक कैलिस (78*) और रॉस टेलर (32) के अलावा वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से हर कोई बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहा। वहीं एशिया लायंस की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अब्दुर रज्जाक रहे। जिन्होंने चार ओवर में 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा थिसारा परेरा को भी एक सफलता मिली।


7 विकेट से एशिया लायंस ने जीता मुकाबला

शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने 7 विकेट और 23 गेंद रहते 148 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। एशिया के इस रनचेज में उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहां थरंगा ने 203 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। तो वहीं 8 चौके लगाकर दिलशान ने भी 58 रन बटोरे। इसके अलावा वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से समित ब्रेट ली, समित पटेल और मोंटी पनेसर को भी 1-1 सफलता मिली।

MazaPlay
@PlayMaza
An excellent campaign for Shahid Afridi and his men