विशेष

#Lockdown में मैंने अपनी #नौकरी खो दी थी और फिर………

Poonam Gautam
==============
#Lockdown में मैंने अपनी #नौकरी खो दी थीं और फिर 1.5 साल #बेरोजगार रही……… इन 1.5 सालों में मुझे रहने और खाने पीने की तो कोई समस्या नहीं हुइ लेकिन कुछ बातें ऐसी थीं जिनके कारण मैं बहूत परेशान रहती थीं और हर वक़्त यहीं सोचती थीं की कब lockdown खत्म होगा और मैं #नौकरी ढूंढ पाऊँगी………. जब lockdown खुला तब नौकरी ढूंढ़ने भी लगी…लेकिन आसानी से नौकरी कहाँ लगती है…… और जब तक नौकरी नहीं लगी तब तक मुझे एक एक पल बहूत भारी लगता था…… कई बार आँखों में आंसू आ जाते थे…. नौकरी के बिना लगता था जैसे मेरा कोई वजूद ही नहीं है……..

ऐसा इसलिए लगता था क्योंकि मनुष्य का जीवन केवल रोटी खाने के लिए तो नहीं होता……. इस जीवन में और भी बहूत सारी चीजें होती है जिनमें सबसे बड़ी चीज #स्वाभिमान होती है ……..


मैं बिना नौकरी के दो #वक़्त का खाना तो खा पाती थी लेकिन किसी से अपनी कोई #इच्छा नहीं बोल पाती थीं……. अपनी #पसंद नहीं बोल पाती थीं……#मार्किट में मुझे कोई अच्छा कपड़ा पसंद आ गया…….. कभी कुछ पिज़्ज़ा बर्गर खाने का मन कर गया… या कहीं घूमने जाने का मन कर गया तो किसी से कह नहीं पाती थीं… हर जगह हर बार अपना मन मारती थीं और नौकरी लगने का इंतजार करती थीं…………. किसी को अपनी पसंद और इच्छा ना बोल पाने के पीछे मेरा स्वाभिमान था….. मैं नहीं चाहती थीं कोई मुझे #बोझ की तरह महसूस करे या मुझे लेकर कोई #परेशान हो……. या बिना मन के कोई मेरी जरूरतों को पूरा करे……….. मैंने कभी किसी पर बोझ बनना स्वीकार नहीं किया…….. मैंने बस मेहनत की…. और लगातार कोशीशे की…… की कहीं मेरी नौकरी लगे और मैं सिर्फ अपने खर्चे ही ना उठाऊ बल्कि कुछ घर में दूँ और घरवालों को थोड़ा financially सपोर्ट करुँ………..

फिर 1.5 साल बाद मेरी नौकरी लग गई और जो सोचा उसे पूरा किया….. नौकरी लगने के साथ ही अपनी जरूरते अपनी इच्छाएं पूरी की और साथ ही घरवालों को financial सपोर्ट किया………….

एक #लड़की के लिए नौकरी या कोई दूसरा income source क्या मायने रखता है…… ये मैं बखूबी समझती हूँ….. पता नहीं आप कितना समझते है……… Income source किसी भी लड़की के जीवन की #नींव को #मजबूत करता है…….. इसलिए हर लड़की का अपना income source होना बहूत जरूरी है………..